Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने रिक्शा चलाकर पढ़ाया... सपने पूरे करने लंदन जा रही थी बेटी, पायल की पहली उड़ान ही बनी आखिरी

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:05 PM (IST)

    अहमदाबाद में एअर इंडिया की AI 171 फ्लाइट टेकऑफ के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 241 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में राजस्थान के उदयपुर की पायल खटीक की भी मृत्यु हो गई जो पहली बार विमान में लंदन जा रही थीं। पायल के पिता जो रिक्शा चलाते हैं उन्होंने मुश्किल हालातों में उसे पढ़ाया था।

    Hero Image
    पायल की पहली उड़ान ही बनी आखिरी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार को अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। अहमदाबाद से टेकऑफ करने वाली एअर इंडिया की AI 171 फ्लाइट कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई। इस हादसे में विमान में वार 241 लोगों की जान चली गई। हालांकि, एक यात्री इस हादसे में बच गया। जिसका उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी विमान में एक भारत की बेटी जो अपने सपनों को उड़ान देने के लिए लंदन जा रही थी, उसकी भी इस हादसे में दुखद मौत हो गई। राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली पायल खटीक गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जाने वाली एअर इंडिया के विमान में सवार हुईं, लेकिन यह विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    पहली बार विमान में बैठीं थी पायल

    राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली पायल खटीक पहली बार विमान में बैठी थीं और वह लंदन के लिए रवाना हो रही थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। बता दें कि गुजरात के हिम्मतनगर में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली पायल खटीक लंदन में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेने लंदन जा रही थीं। पायल बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थीं। पायल ने अपने परिवार और भारत का नाम रोशन करने का सपना देखा था।

    रिक्शा चलाकर पिता ने कराई पढ़ाई

    बताया जाता है कि पायल खटीक के पिता सुरेशभाई खटीक रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बेहद मुश्किल हालातों में अपनी बेटी को पढ़ाया और अच्छी नौकरी दिलाई, लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा।

    हादसे में 241 लोगों की मौत

    इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक यात्री चमत्कारी रूप से बच गया, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पायल खटीक उन 242 लोगों में शामिल थीं जो एअर इंडिया AI171 विमान में सवार थे, जो दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरने के कुछ सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद

    बता दें कि शुक्रवार को गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद एअरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद कर लिया है। इसके साथ ही बीजे मेडिकल कॉलेज की छत से ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है। डीवीआर और ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद विमान हादसे की वजह पता लगाई जा सकेगी।

    विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। विमान में दो पायलट समेत कुल 12 क्रू मेम्बर्स शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष के बाद एयरस्पेस बंद, Air India समेत कई एयरलाइंस ने डायवर्ट की फ्लाइट; देखें लिस्ट

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 को लग सकता है झटका, उड़ानों पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है सरकार