Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 को लग सकता है झटका, उड़ानों पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है सरकार

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:39 PM (IST)

    Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद केंद्र सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानें रोकने पर विचार कर रही है। भारत और अमेरिकी एजेंसियां इस मामले पर बात कर रही हैं जिसके बाद उड़ानों पर रोक लग सकती है। सूत्रों के अनुसार एअर इंडिया के विमानों के रखरखाव की जांच भी हो सकती है। पहले भी बोइंग 787-8 में बैटरी की समस्या के कारण उड़ानें रोकी गई थीं।

    Hero Image
    बोइंग 787-8 की उड़ानों पर लग सकती है रोक। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद बोइंग को बड़ा झटका लग सकता है। केंद्र सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाने का विचार कर रही है। अहमदाबाद एअरपोर्ट पर हुए हादसे के ठीक एक दिन बाद यह खबर सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की मानें तो भारत और अमेरिकी एजेंसियां इस मुद्दे पर बातचीत कर रही हैं। मुमकिन है कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों को रोक दिया जाए।

    यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: क्रैश विमान का DVR और ब्लैक बॉक्स बरामद, हादसे का असली कारण अब आएगा सामने?

    बोइंग की उड़ान रोकने पर विचार

    समाचार चैनल एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, "अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच के आधार पर बोइंग 787-8 की उड़ान रद करने पर बात चल रही है।" इतना ही नहीं, एअर इंडिया पर भी गाज गिर गिरने की संभावना है।

    सूत्रों के अनुसार,

    एअर इंडिया के द्वारा विमानों के रखरखाव और इसकी संचालन प्रक्रिया भी जांच के घेरे में आ सकती है।

    एअर इंडिया पर उठ रहे हैं सवाल

    समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी सनत कौल ने बताया कि DGCA कई बार एअर इंडिया को पत्र लिखकर सिक्योरिटी चेकिंग समेत अन्य कमियों से रूबरू करवा चुका है। इस हादसे के बाद एअर इंडिया पर भी सवाल उठ रहे हैं कि वो अपने विमानों की मेंटिनेंस कैसे करते हैं?

    ये भी पढ़ें:

    Ahmedabad Plane Crash: क्षमता- 248 लोगों की, इंजन- GEnx-1B...जानें उस विमान के बारे में सबकुछ जो हुआ हादसे का शिकार

    बोइंग 787 पर पहले भी लग चुकी है रोक

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बोइंग 787 को ग्राउंड करने की बात चल रही है। इससे पहले 2013 में बोइंग 787 की लिथियम-आयन बैटरी में आग लग गई थी, जिसके बाद पूरी दुनिया में इस फ्लीट पर 3 महीने के लिए रोक लगा दी गई थी। ऐसे में अगर अहमदाबाद हादसे के पीछे इंजन फेलियर जैसी वजहें सामने आती हैं तो 2-3 या इससे ज्यादा समय के लिए भी बोइंग 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाई जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- Air India Plane Crash: जिस विमान का लोहा तक पिघल गया, वहां से सुरक्षित मिली 'श्रीमद्भगवत् गीता'; देखें Video