Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ahmedabad Plane Crash: क्षमता- 248 लोगों की, इंजन- GEnx-1B...जानें उस विमान के बारे में सबकुछ जो हुआ हादसे का शिकार

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:15 PM (IST)

    Boeing 787 Dreamliner गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान B787 उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे। लंदन जाने के दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास विमान नीचे आ गया और धमाके के साथ धुएं में बदल गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था जिसे 2014 में एयर इंडिया को सौंपा गया था।

    Hero Image
    Ahmedabad Plane Crash: विमान की तस्वीर प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए बोइंग आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Boeing 787 Dreamliner गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB हादसे का शिकार हो गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट और केबिन क्रू शामिल थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास यह एकाएक नीचे आने लगा और अचानक धमाके के साथ धुंए के गुबार में तब्दील हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान के बारे में... 

    एयर इंडिया AI171 दुर्घटना में शामिल विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर है, इसका पंजीकरण नंबर VT-ANB और सीरियल नंबर 36279 है। विमान की पहली उड़ान 2013-12-14 को हुई थी और इसे जनवरी 2014 में एयर इंडिया को सौंप दिया गया था। 

    विमान की क्षमता  248 लोगों की 
    रेंज NMI (KM) 7,305 nmi (13,530 km)
    लंबाई 57 m (186 ft)
    पंख की लंबाई 60 m (197 ft)
    ऊंचाई 17 m (56 ft)
    इंजन  GEnx-1B / Trent 1000
    सीरियल नंबर 36279LN-26
    टाइप 787-8
    पहली उड़ान  14 दिसंबर 2013

    18 बिजनेस क्लास सीटें 

    बोइंग 787-8 विमान दो-क्लास में 248 लोगों को ले जा सकता है। इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी के मार्गों पर किया जाता है। बिजनेस क्लास में 18 सीटें होती हैं।

    मदद के लिए Hotline Number जारी 

    Ahmedabad Plane Crash hotline number: हादसे के बाद एयर इंडिया द्वारा एक यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया गया है, जहां विमान दुर्घटना के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

    कुछ मिनट पहले पायलट ने दी थी 'मेडे कॉल'

    हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा एक बयान में बताया गया अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने से चंद मिनट पहले मेडे कॉल जारी किया गया था। बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इमरजेंसी की स्थिति में एक कॉल होता है, जिसमें रेडियो के माध्यम से ऑडियो सूचना दी जाती है। इसका अर्थ यह है कि जीवन पर संकट है और तत्काल प्रभाव से मदद की आवश्यकता है। यह मुख्य रूप से वायु और जल में चलने वालों में जहाजों में आपात स्थिति के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में Air India का यात्री विमान क्रैश, 242 लोग थे सवार; टेकऑफ करते ही रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन

    अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबरें यहां पढ़ें एक साथ