Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: क्रैश विमान का DVR और ब्लैक बॉक्स बरामद, हादसे का असली कारण अब आएगा सामने?

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 02:46 PM (IST)

    विमान मेघानी नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और प्लेन का पिछला हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल के मेस पर गिरा था। विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद गुजरात ATS के एक अधिकारी ने बताया कि हमने मलबे से DVR बरामद किया है। डीवीआर की बरामदगी से यह पता चलेगा कि विमान दुर्घटना के अंतिम क्षणों में क्या कुछ हुआ था।

    Hero Image
    एअर इंडिया के विमान का डीवीआर बरामद (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    एएनआई, अहमदाबाद। गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद एअरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद कर लिया है।

    प्लेन क्रैश कैसे हुआ था, इसके साक्ष्य जुटाने में ये DVR काफी मदद करेगा। DVR बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के मलबे के बीच पाया गया, जो सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एअरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटना का शिकार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां क्रैश हुआ विमान?

    विमान मेघानी नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और प्लेन का पिछला हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल के मेस पर गिरा था। विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद गुजरात ATS के एक अधिकारी ने बताया कि हमने मलबे से DVR बरामद किया है।

    इसके साथ ही, हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से ब्लैक बॉक्स भी मिले हैं।

    उन्होंने कहा, "यह एक डीवीआर है, जिसे हमने मलबे से बरामद किया है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम जल्द यहां आएगी और डिवाइस की जांच करेगी, जो दुर्घटना की ओर ले जाने वाली घटनाक्रमों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग दे सकती है।"

    DVR से क्या मदद मिलेगी?

    बता दें, डीवीआर की बरामदगी से यह पता चलेगा कि विमान दुर्घटना के अंतिम क्षणों में क्या कुछ हुआ था। दरअसल, गुरुवार 12 जून को एअर इंडिया के विमान AI-171 ने 242 यात्रियों के साथ अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान भरा था।

    विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। विमान में दो पायलट समेत कुल 12 क्रू मेम्बर्स शामिल थे।

    Ahmedabad Plane Crash: विजय रूपाणी की मौत के बाद लंदन से वापस अहमदाबाद लौटीं उनकी पत्नी, एअरपोर्ट से रोते हुए निकलीं बाहर