ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष के बाद एयरस्पेस बंद, Air India समेत कई एयरलाइंस ने डायवर्ट की फ्लाइट; देखें लिस्ट
शुक्रवार की तड़के सुबह इजरायल ने ईरान के कई ठिकानों पर हमले किए। इजरायल का दावा है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच गया और उसे रोकना जरूरी है। पलटवार करते हुए ईरान ने भी इजरायल पर ड्रोन से हमला किया। इस संघर्ष के बाद ईरान इजरायल जॉर्डन और इराक ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया और एयरलाइंस को कई फ्लाइट्स को रद व डायवर्ट करना पड़ा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने ईरान के कई ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह जोरदार हमले किए। इससे पूरे ईरान में अफरा-तफरी मच गई। पलटवार करते हुए ईरान ने भी इजरायल पर ड्रोन दागे, लेकिन इजरायली सेना का दावा है कि सारे ड्रोन मार गिराए गए हैं और एक भी इजरायल की सीमा तक नहीं पहुंच पाया है।
वहीं दोनों देशों के बीच शुरू हुए इस संघर्ष का असर एयरलाइंस के परिचालन पर भी पड़ा है। इजरायल, ईरान, इराक और जॉर्डन ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। एअर इंडिया और कतर एयरवेज समेत कई एयरलाइंस को अपनी फ्लाइट या तो रद करनी पड़ी या उन्हें डायवर्ट कर दिया गया।
इन एयरलाइंस की फ्लाइट पर असर
- एअर इंडिया (Air India): एयरस्पेस से होकर जाने वाली फ्लाइट डायवर्ट और रिटर्न
- लुफ्थांसा: तेहरान से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट रद
- केएलएम: तेल अवीव जाने वाली सभी फ्लाइट 1 जुलाई तक सस्पेंड
- एयरोफ्लोट: मॉस्को से तेहरान के बीच सभी फ्लाइट रद
- इमीरेट्स: कई फ्लाइट डायवर्ट
- फ्लाईदुबई: इजरायल और ईरान की कई फ्लाइट रद, अन्य डायवर्ट
- कतर एयरवेज: ईरान और इराक की सभी फ्लाइट्स रद
- एल-अल एयरलाइंस: इजरायल के अंदर सभी उड़ानें रद
- एयर फ्रांस: तेल अवीव की फ्लाइट्स अगले आदेश तक रद
- टर्किश एयरलाइंस: इजरायल, इराक, ईरान और जॉर्डन की सभी फ्लाइट्स 16 जून तक रद
- पेगासस एयरलाइंस: इराक और जॉर्डन की फ्लाइट 16 जून और ईरान की फ्लाइट 20 जून तक रद
- विज एयर: तेल अवीव की सभी फ्लाइट रद और एयरस्पेस से गुजरने वाली फ्लाइट्स डायवर्ट
- लॉट पोलिस एयरलाइंस: एशिया जाने वाली फ्लाइट के लिए ईरानी एयरस्पेस नहीं इस्तेमाल करने का एलान
- स्विस: तेल अवीव की सभी फ्लाइट 25 अक्टूबर तक रद
इजरायल ने दुनियाभर में दूतावास बंद किए
एअर इंडिया ने भी इस संबंध में यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने कहा, 'ईरान में उत्पन्न हुई वर्तमान स्थिति और एयरस्पेस के बंद होने के बाद यात्रियों के सुरक्षा के लिए कई फ्लाइट डायवर्ट की जा रही हैं और कुछ अपने ओरिजन लौट रही हैं।'
वहीं अब इजरायल ने दुनियाभर में अपने दूतावासों को बंद कर दिया है। इजरायल ने अपने नागरिकों को हिदायत दी है कि वह पब्लिक प्लेस में यहूदी या इजरायली प्रतीकों का प्रदर्शन न करें। ये दूतावास कब तक बंद रखे जाएंगे, इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
एअर इंडिया की कई उड़ाने डायवर्ट
- AI130 – लंदन हेथरो से मुंबई आ रही फ्लाइट वियना डायवर्ट
- AI102 – न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट शारजाह डायवर्ट
- AI116 – न्यूयॉर्क से मुंबई आ रही फ्लाइट जेद्दाह डायवर्ट
- AI2018 – लंदन हेथरो से दिल्ली आ रही फ्लाइट मुंबई डायवर्ट
- AI129 – मुंबई से लंदन हेथरो जा रही फ्लाइट मुंबई रिटर्न
- AI119 – मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट मुंबई रिटर्न
- AI103 – दिल्ली से वाशिंगटन जा रही फ्लाइट दिल्ली रिटर्न
- AI106 – नेवार्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट वियना डायवर्ट
- AI188 – वैनकूवर से दिल्ली आ रही फ्लाइट जेद्दाह डायवर्ट
- AI101 – दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट मिलान डायवर्ट
- AI126 – शिकागो से दिल्ली आ रही फ्लाइट जेद्दाह डायवर्ट
- AI132 – लंदन हेथरो से बेंगलुरु आ रही फ्लाइट शारजाह डायवर्ट
- AI2016 – लंदन हेथरो से दिल्ली आ रही फ्लाइट वियना डायवर्ट
- AI104 – वाशिंगटन से दिल्ली आ रही फ्लाइट वियना डायवर्ट
- AI190 – टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट फ्रैंकफर्ट डायवर्ट
- AI189 – दिल्ली से टोरंटो जा रही फ्लाइट दिल्ली रिटर्न
ट्रंप और पुतिन से बात करेंगे नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू के शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बात कर सकते हैं। इसके पहले नेतन्याहू ने भारत और फ्रांस को स्थिति से अवगत करा दिया है।
दरअसल इजरायल का दावा है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच चुका है। इसे रोकने के लिए इजरायल ने अपने फाइटर जेट्स से हमला किया था। इजरायल के हमले में ईरान में कई टॉप कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। वहीं रिहायशी इलाकों में हमले से 78 लोगों की मौत हुई।
एतिहाद एयरवेज की उड़ानें रद
- EY595/EY596: अबु धाबी से तेल अवीव जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EY593/EY594: अबु धाबी से तेल अवीव जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EY597/EY598: अबु धाबी से तेल अवीव जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EY590: अमान से अबु धाबी जाने वाली फ्लाइट में देरी
इमीरेट्स की इन उड़ानों पर असर
- EK945/EK946: दुबई से बसरा जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EK943/EK944: दुबई से बगदाद जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EK979/EK978: दुबई से तेहरान जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EK980: तेहरान से दुबई जाने वाली फ्लाइट रद
- EK903/EK904: दुबई से अमान जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EK905/EK906: दुबई से अमान जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EK957/EK958: दुबई से बेरूत जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
- EK953/EK954: दुबई से बेरूत जाने और लौटने वाली फ्लाइट रद
यूरोप की 1800 उड़ानें प्रभावित
यूरोप की अब तक करीब 1800 उड़ानें प्रभावित हुई हैं।निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने एक यात्रा परामर्श में यह भी कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है।
जबकि इंडिगो एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान और उसके आसपास हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण कुछ उड़ान मार्ग प्रभावित हो सकते हैं, जिससे यात्रा का समय बढ़ सकता है या उड़ानें रद हो सकती हैं।
News Sources: एअर इंडिया की वेबसाइट, समाचार एजेंसियां, aviationa2z वेबसाइट पर जारी जानकारी
यह भी पढ़ें: Israel-Iran युद्ध से भारत की भी बढ़ेगी चिंता, ये हैं इसके पीछे की ठोस वजहें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।