Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद प्लेन हादसे के पीड़ितों के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग, डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अहमदाबाद विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है। याचिकाकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मृतकों के परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का अनुरोध किया है जिसमें अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के लिए नौकरी और पुनर्वास सहायता की भी मांग की है।

    Hero Image
    विमान दुर्घटना पीडि़तों के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग।

    एएनआई, नई दिल्ली। दो डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र याचिका दायर की है, जिसमें अहमदाबाद में विमान दुर्घटना पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है।

    डॉ. सौरव कुमार और डॉ. ध्रुव चौहान द्वारा शुक्रवार को दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि वह केंद्र सरकार को सभी मृतक पीड़ितों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपये के अंतरिम मुआवजे की तुरंत घोषणा और वितरण करने का निर्देश दे, जिनमें अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में क्या कहा गया? 

    याचिका में कहा गया है कि विभिन्न संवैधानिक प्रावधानों और 2020 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, इस संबंध में ठोस कार्रवाई करना राज्य का कर्तव्य है। सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले में मुआवजे का आकलन करने के विस्तृत सिद्धांत निर्धारित किए गए हैं।

    पीड़ितों के परिजनों के लिए नौकरी की मांग

    याचिका में केंद्र सरकार को मृतकों के परिवार के पात्र सदस्यों के लिए रोजगार के अवसरों सहित पुनर्वास सहायता प्रदान करने और भविष्य में इसी तरह की घटनाएं रोकने के लिए आवश्यक कदमों के साथ दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश देने की मांग की गई है।

    यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: 'हमने दो लोगों को जिंदा बचाया, लेकिन...', प्रत्यक्षदर्शी ने बताया विमान हादसे का आंखों देखा हाल

    यह भी पढ़ें: पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी करने गुजरात आया था शख्स, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चली गई जान; अनाथ हो गईं दो बेटियां