Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बच्चियों की हत्‍या के बाद महिला ने लगाई फांसी

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2015 12:10 PM (IST)

    दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले के अंबेडकर नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने तीन बच्चों का गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद भी फंदा बनाकर पेड़ से लटक गई। हालांकि किसी तरह महिला की जान बच गई।

    नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले के अंबेडकर नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने तीन बच्चों का गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद भी फंदा बनाकर पेड़ से लटक गई। हालांकि किसी तरह महिला की जान बच गई। पुलिस ने महिला को एम्स में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह बेटा न होने के ताने से दुखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमबी रोड पर बत्रा अस्पताल के पीछे स्थित जंगल में सोमवार रात करीब आठ बजे कुछ लोगों ने एक महिला को पेड़ से लटकते देखा। वे लोग पास गए तो वहां तीन बच्चियां भी बेहोश पड़ी हुई थीं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    मौके पर पहुंची थाना अंबेडकर नगर पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है। मृत बच्चियों की उम्र आठ माह, दो वर्ष व पांच साल है।

    पढ़ें - नवजात के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी बचा सुरक्षित

    पढ़ें - मां की गोद सूनी होने से बचा ली इस फरिश्ते ने