Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश शुरू, सुबह-सुबह हुआ रात जैसा अंधेरा; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल
Weather Update आईएमडी ने बताया कि अगले दो हफ्तों में देशभर में अच्छी बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने कहा कि देशभर में कई जगहों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बोलांगीर में 21 सेमी और एमपी के खजुराहो में 13 सेमी बारिश हुई है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को गर्मी से राहत मिल गई है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, यूपी के कई जिलों में बीते दिनों से बारिश हो रही है। इसके अलावा ओडिशा में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather, receives rainfall pic.twitter.com/e2VjpwTa3x
— ANI (@ANI) September 15, 2023
ओडिशा के बोलांगीर में 21 सेमी बारिश
आईएमडी ने बताया कि अगले दो हफ्तों में देशभर में अच्छी बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने कहा कि देशभर में कई जगहों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बोलांगीर में 21 सेमी और एमपी के खजुराहो में 13 सेमी बारिश हुई है।
आज की सर्वाधिक वर्षा (देशभर में) पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। बोलांगीर में 21 सेमी तथा खजुराहो में 13 सेमी वर्षा हुई है। वर्षा के इस मौसम में जल भराव एवं कच्चे रस्ते वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। pic.twitter.com/vYAJVpcBM0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 14, 2023
आज दिल्ली में तेज बारिश
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान 36 जबकि, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान हवा की गति छह से 16 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है और प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं, शिमला सहित कई सथानों पर सुबह से बादल छाए रहे। इसके अलावा धर्मशाला में 12.5, सिरमौर के धौलाकुओं में 2.5 और रोडि में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश
इधर, पंजाब के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने बताया कि गुरदासपुर में 49.7 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 17.3 मिलीमीटर, लुधियाना में 35.8 मिलीमीटर, होशियारपुर 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
Punjab Weather: पंजाब के कई जिलों में भारी वर्षा से जलभराव, आज भी बरसेंगे बादल
कैसा है महाराष्ट्र का मौसम?
मौसम विभाग ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक बारिश होने के आसार है। आईएमडी के मुताबिक, महाराष्ट्र में 15 से 20 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य में 19 और 20 सितंबर को अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।