Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रहे AAIB चीफ को मिली CRPF सुरक्षा, जानिए सरकार ने क्यों उठाया ये कदम

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:00 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के प्रमुख जीवीजी युगंधर को सीआरपीएफ की एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यह निर्णय 16 जून से लागू हुआ है ऐसे समय में जब एएआईबी अहमदाबाद में एअर इंडिया बोईंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे की जांच कर रही है। इस हादसे में 241 यात्रियों की जान गई थी।

    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रहे AAIB चीफ को मिली CRPF सुरक्षा। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के प्रमुख जीवीजी युगंधर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

    सूत्रों के मुताबिक, नई व्यवस्था 16 जून से लागू हो गई है। यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब एएआईबी अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया बोईंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे की जांच कर रहा है।

    हादसे में विमान सवार 241 लोगों की गई थी जान

    इस हादसे में विमान में सवार चालक दल के सदस्यों समेत 242 यात्रियों में से 241 की जान गई थी। इसके अलावा इस हादसे में 34 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी। जांच टीम एएआईबी की नई दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में हादसाग्रस्त विमान के ब्लैक बाक्स से मिले डाटा का गहन विश्लेषण कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेमोरी मॉड्यूल को किया गया एक्सेस

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, फ्रंट ब्लैक बॉक्स से क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (सीपीएम) को सुरक्षित निकाला गया। 25 जून को मेमोरी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक एक्सेस किया गया और इसका डाटा एएआईबी प्रयोगशाला में डाउनलोड किया गया।

    जांच का नेतृत्व एएआईबी के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है और इसमें भारतीय वायु सेना, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड और अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के तकनीकी सदस्य शामिल हैं। बता दें कि यह विमान अमेरिका निर्मित था।

    यह भी पढ़ें: 'भयानक, ऐसा लगा धमाका हुआ', चीन की फ्लाइट में बैठे यात्रियों की आई हलक में जान; कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग