Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी जैसा कोई नहीं', कौन हैं 95 साल की गीता देवी? जो पीएम की तस्वीरों से करती हैं बातें

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 11:52 PM (IST)

    झारखंड के देवघर की रहने वालीं 95 वर्षीय गीता देवी पीएम मोदी को अपना भाई मानती हैं। वे रोजाना समाचार चैनलों में पीएम मोदी को जरूर देखती हैं। उनकी तस्वीरों से बात करती हैं। राजा-महाराजाओं का शासन देखने वालीं गीता देवी ने आजादी के बाद कई प्रधानमंत्रियों की सरकार भी देखी। मगर उनका मानना है कि पीएम मोदी जैसा कोई नहीं हुआ है।

    Hero Image
    गीता देवी को मिला पीएम मोदी का पत्र। ( फोटो- X: @modiarchive)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। झारखंड के देवघर निवासी 95 साल की गीता देवी ने कई प्रधानमंत्री देखे, लेकिन उनके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा कोई नहीं है। वह प्रतिदिन पीएम मोदी को समाचारों में देखती हैं और उनकी तस्वीर से बात करती हैं। जब गीता देवी के पत्र का पीएम मोदी ने जवाब दिया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी आर्काइव ने साझा किया वीडियो

    एक्स हैंडल मोदी आर्काइव ने शनिवार को गीता देवी का एक वीडियो पोस्ट किया। इसके कैप्शन में लिखा गया, 95 साल की गीता देवी ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शक्तियों का शासन, महाराजाओं का युग और स्वतंत्र भारत में कई प्रधानमंत्रियों का नेतृत्व देखा है, लेकिन उनकी नजर में कोई भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बराबरी नहीं कर सकता।

    पीएम मोदी को रोज समाचारों में देखती हैं गीता

    गीता देवी हर दिन अपने भाई समान नरेन्द्र मोदी को समाचारों में देखना नहीं भूलती हैं। वह उनकी तस्वीर से बात करती हैं। शेयर किए गए वीडियो में गीता देवी कह रही हैं कि मैं 95 साल की हूं। उनके पोते रमण ने कहा कि आप बहुत सुंदर लग रही हैं, तो गीता देवी ने कहा कि मैं बहन हूं मोदी जी की। पोते ने कहा कि शहर में क्या विकास हो रहा है, क्या नई चीजें आई हैं। गीता देवी ने कहा कि एयरपोर्ट बनाया, हॉस्पिटल बनाया है।

    पीएम को देख भावुक हुईं

    गीता देवी का कहना है कि मोदी जैसा कोई नहीं है। गीता देवी के बेटे संजय भारद्वाज ने बताया कि मां ने राजा-महाराजाओं, अंग्रेजों का राज भी देखा है। देश की आजादी के बाद से इतने प्रधानमंत्री बने, लेकिन नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री कोई नहीं बना। गीता देवी के पोते ने बताया कि पीएम मोदी जब देवघर आए थे, तब मैंने दादी को पीएम मोदी को दिखाया। उन्होंने उन्हें पहली बार देखा था तो वह भावुक हो गई थीं।

    दादी पीएम मोदी को अपने भाई जैसा मानती हैं, उन्हें भाई साहब कहती हैं। उनको देखे बिना एक दिन नहीं रहती हैं। यदि किसी दिन पीएम मोदी को नहीं देख पातीं तो कहती हैं, आज पीएम मोदी क्यों नहीं आए।

    यह भी पढ़ें: 7 हस्तियों को पद्म विभूषण और 19 को पद्म भूषण, सूची में शेखर कपूर और साध्वी ऋतंभरा समेत इन हस्तियों के नाम

    यह भी पढ़ें: AI स्किल में भारत का दुनिया में दबदबा, विश्वभर को दे रहा 16 प्रतिशत टैलेंट; 29 नए कौशल पाठ्यक्रम शामिल