Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI स्किल में भारत का दुनिया में दबदबा, विश्वभर को दे रहा 16 प्रतिशत टैलेंट; 29 नए कौशल पाठ्यक्रम शामिल

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 11:02 PM (IST)

    आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के क्षेत्र में भारत का दबदबा है। देश इस दबदबे को कायम रखना चाहता है। यही वजह है कि एआई आधारित पाठ्यक्रम पर सरकार ने फोकस ...और पढ़ें

    Hero Image
    एआई के क्षेत्र में भारत का दबदबा। ( सांकेतिक फोटो )

    जितेंद्र शर्मा, नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था में वर्ष 2030 तक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की 19.9 ट्रिलियन डॉलर की हिस्सेदारी होगी। यह आंकड़ा जहां एआई के बढ़ते प्रभाव का इशारा कर रहा है, वहीं यह आंकड़ा इस बदलते दौर में भारत के संभावित प्रभुत्व का भी संकेत देता है कि वर्तमान में दुनिया को 16 प्रतिशत एआई टैलेंट भारत ही दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पावरहाउस बनने की तैयारी में

    कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री जयन्त चौधरी ने गत दिवस व‌र्ल्ड इकोनामिक फोरम के मंच पर दावा किया कि एआई कौशल में पैठ बढ़ाने के मामले में विश्व स्तर पर भारत पहले स्थान पर है और तमाम नवाचारों के साथ देश एआई पावरहाउस बनने की भी तैयारी कर रहा है।

    लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा

    फोरम के मंच पर भारत सरकार की ओर से मंत्री जयंन्त चौधरी ने बताया कि 2027 तक भारतीय एआई बाजार के 25-30 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि (सीएजीआर) से बढ़ने की उम्मीद है। भारत इस क्षमता का दोहन करने के लिए विशेष रूप से तैयार है।

    इंडिया एआई मिशन के तहत अत्याधुनिक कौशल के साथ लाखों लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ऐसे नवाचारों को बढ़ाया जा रहा है, जो वैश्विक मानकों को फिर से परिभाषित करेंगे।

    टियर 2 और 3 शहरों में एआई लैब की स्थापना

    कौशल विकास एवं उद्यमीशलता मंत्रालय द्वारा उन प्रयासों को भी साझा किया गया, जो कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा मिलकर एआई क्षमता विकास के लिए किए जा रहे हैं। बताया गया है कि स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत आधारभूत एआई पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण देने के लिए देश के टियर 2 और टियर 3 शहरों में डेटा और एआई लैब स्थापित किए जा रहे हैं।

    27 केंद्रों पर चल रहा काम

    इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी अपने लगभग 27 केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क में शामिल पाठ्यक्रमों के तहत उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए इंडिया एआई लैब स्थापित कर रहा है।

    29 नए कौशल पाठ्यक्रम शामिल

    प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा आईटीआई और एनएसटीआई में ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेक्ट्रोनिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सुरक्षा, सेमीकंडक्टर आदि 29 नए कौशल पाठ्यक्रमों सहित 166 ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसी तरह मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और एआइ प्रोग्रामिंग जैसे एआई संबंधित कौशल विकसित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए हैं।

    इन संस्थानों तक पहुंचेगी एआई शिक्षा

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के चौथे चरण में देशभर के संस्थानों में सेमीकंडक्टर, ग्रीन जॉब, 5जी तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं। इनमें से लगभग 23,369 उम्मीदवारों को सात एआई संबंधित जॉब रोल में नामांकित किया गया है।

    मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 'एआइ प्रोग्रामिंग असिस्टेंट' नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस माइक्रो डिग्री लांच करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता किया है। इसके माध्यम से देश के 200 से अधिक आईटीआई और 15 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों तक एआई शिक्षा को पहुंचाने का उद्देश्य है।

    यह भी पढ़ें: 7 हस्तियों को पद्म विभूषण और 19 को पद्म भूषण, सूची में शेखर कपूर और साध्वी ऋतंभरा समेत इन हस्तियों के नाम

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अवामी लीग को नहीं मिलेगी चुनाव लड़ने की अनुमति, मोहम्मद यूनुस के सलाहकार ने दिया बड़ा बयान