Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र की 67 विस सीटों का फैसला करेंगे 2.28 करोड़ मतदाता, अाज जारी होगी अधिसूचना

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jan 2017 05:52 AM (IST)

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी 20 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन दाखिल कर सकेगा।

    उप्र की 67 विस सीटों का फैसला करेंगे 2.28 करोड़ मतदाता, अाज जारी होगी अधिसूचना

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ/ नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना 20 जनवरी को जारी होगी। इस चरण में 11 जिलों में फैली 67 सीटों का फैसला दो करोड़ 28 लाख 57 हजार 81 मतदाता करेंगे। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी 20 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन दाखिल कर सकेगा। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक किए जा सकेंगे। जिन 11 जिलों में दूसरे चरण में मतदान होना है, वहां के जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।

    -द्वितीय चरण में मतदाताओं की संख्या-2,28,57,081

    -पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1,23,74,253(1.23 करोड़)

    -महिला मतदाताओं की संख्या 1,04,81,760(1.04 करोड़)

    -थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या- 1,068

    -द्वितीय चरण के मतदान केंद्रों की संख्या-14,771

    -द्वितीय चरण के मतदान स्थलों की संख्या-23,693

    शिकायतों का पहाड़ छोड़ चुनाव लड़ने चले अखिलेश

    उत्तराखंड के लिए भी अाज जारी होगी अधिसूचना

    देहरादूनः उत्तराखंड में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन भरना शुरु हो जाएंगे। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 जनवरी है और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 जनवरी है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान 15 फरवरी को होगा।

    यूपी विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में होगा 67 सीटों का फैसला