Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS मनोज शर्मा के गांव वाले स्कूल ने दीवार पर लिखा, आप हमारे आदर्श हैं...' अधिकारी ने खुद शेयर की फोटो

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 07:00 AM (IST)

    आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के जीवन पर बनी फिल्म 12वीं फेल ने लोगों को काफी प्रेरित किया है। फिल्म को मिली शानदार सफलता के बाद मनोज शर्मा ने एक सुखद खबर एक्स पर शेयर की है। उन्होंने अपने गांव के स्कूल से संबंधित एक पोस्ट शेयर करते हुए इसे सबसे बड़ी खुशी बताया। शर्मा जिस स्कूल से पढ़े थे उस स्कूल ने उनके जीवन के संघर्ष को प्रेरणा बताया है।

    Hero Image
    IPS मनोज शर्मा के गांव वाले स्कूल ने दीवार पर लिखा आप हमारे लिए आदर्श हैं। (फोटो एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के जीवन पर बनी फिल्म 12वीं फेल ने लोगों को काफी प्रेरित किया है। फिल्म को मिली शानदार सफलता के बाद मनोज शर्मा ने एक सुखद खबर एक्स पर शेयर की है। उन्होंने अपने गांव के स्कूल से संबंधित एक पोस्ट शेयर करते हुए इसे 'सबसे बड़ी खुशी' बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मनोज शर्मा अपने गांव के जिस स्कूल से पढ़े थे, उस स्कूल ने मनोज के जीवन के संघर्ष को एक प्रेरणा बताया है। स्कूल की दीवारों पर लिखी गई बातों की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, "दुनिया के किसी भी कोने पर आपका नाम लिख दो पर सबसे बड़ा सुख तो तभी आता है जब आपके गांव वाले स्कूल की दीवार पर आपके लिए कुछ अच्छा लिखा जाये।"

    'मनोज शर्मा ने कड़ी मेहनत से अपना मुकाम हासिल'

    मनोज शर्मा ने दो फोटो पोस्ट की हैं। इसमें से एक में स्कूल की दीवार पर उनकी प्रशंसा के शब्द लिखे हुए हैं। बोर्ड पर लिखा गया है कि मनोज शर्मा ने कड़ी मेहनत और समर्पण से अपना मुकाम हासिल किया है।

    गांव के गौरव

    'गांव के गौरव' शीर्षक से दीवार पर आगे लिखा, "इस गांव विलगांव चौधरी के बेटे मनोज शर्मा आज भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं। इन्होंने यह मुकाम कठोर परिश्रम लगन और दिन-रात की मेहनत से हासिल किया है। आप हम सभी के लिये आदर्श हैं। आपसे हमें प्रेरणा मिलती है कि कठोर परिश्रम से और लगन से बड़े से बड़ा लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता।"

    वहीं, दूसरी फोटो में मनोज शर्मा के स्कूल का मुख्य द्वार है, जिसपर उसका नाम लिखा हुआ है।

    ये भी पढ़ें: जमीन के बदले नौकरी घोटाला: सीबीआई को अंतिम आरोपपत्र दाखिल करने के लिए मिले दो सप्ताह