Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 13 अगस्त से होंगे स्टार्ट

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:20 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड की ओर से स्टाफ नर्स ग्रेड-II के पदों पर भर्ती के लिए 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप 13 अगस्त से इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।

    Hero Image
    WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड की ओर से स्टाफ नर्स ग्रेड-II की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई हैं। जो उम्मीदवार स्टाफ नर्स के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। बता दें, स्टाफ नर्स के कुल 2582 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त, सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पात्रता मानदंड की जांच कर और निर्धारित फीस का भुगतान कर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hrb.wb.gov.in पर जाकर जल्द ही आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिलेगा वेतनमान

    स्टाफ नर्स ग्रेड-II के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 39,500 रुपये से लेकर रुपये 29,800 प्रदान किए जाएंगे।

    पात्रता मानदंड

    • स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने वेस्ट बंगाल नर्सिंग काउंसलिंग में फीमेल नर्स मिडवाइफरी के रूप में स्वंय को पंजीकृत कराया हो। साथ ही उम्मीदवारों को बंगाली या नेपाली भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
    • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवीरों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
    • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 210 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन 75 अंकों के आधार पर, अनुभव का मूल्यांकन 10 अंकों के आधार पर और साक्षात्कार का मूल्यांकन 15 अंकों के आधार पर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: BSF Constable Recruitment 2025: कांस्टेबल के 3 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां rectt.bsf.gov.in से करें तुरंत अप्लाई