BSF Constable Recruitment 2025: कांस्टेबल के 3 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां rectt.bsf.gov.in से करें तुरंत अप्लाई
सीमा सुरक्षा बल की ओर से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार कांस्टेबल के पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2025 निर्धारित है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल की ओर से महिला व पुरुष उम्मीदवारों से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। सीमा सुरक्षा बल की ओर से कांस्टेबल के कुल 3588 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें 3406 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 182 पद महिला अभ्यर्थी के लिए आरक्षित किए गए हैं। कांस्टेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 23 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
परीक्षा शुल्क
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। इसके अलावा, एससी एवं एसटी और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता व वेतनमान
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पूरी की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में पीएसटी व पीईटी टेस्ट, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा और तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, गणित, अंग्रेजी और हिंदी आदि विषयों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है, जिसमें उम्मीदवारों से दसवीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें खुद अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर BSF Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर डालकर लॉगिन करें।
- आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी, स्कैन दस्तावेज की कॉपी, हस्ताक्षर आदि को अपलोड करें
- निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
- अंत में सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लेने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: Chandigarh JBT Recruitment 2025: जेबीटी के पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, 40 हजार से अधिक मिलेगा वेतन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।