Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh JBT Recruitment 2025: जेबीटी के पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, 40 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:42 PM (IST)

    समग्र शिक्षा चंढ़ीगढ़ की ओर से जेबीटी (प्राइमरी टीचर) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जेबीटी टीचर के 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Chandigarh JBT Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: समग्र शिक्षा चंढ़ीगढ़ की ओर से जेबीटी (प्राइमरी टीचर) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के तहत जेबीटी के कुल 218 पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 111 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल 44 पद, एससी उम्मीदवारों के लिए कुल 41 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 22 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गए है। इसके अलावा, आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता मानदंड

    • जेबीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पूरा किया हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास डीएलईडी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
    • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी, 2025 के अनुसार 21 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
    • चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 45,260 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड , गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषय से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट निर्धारित की गई है। इसके अलावा, परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Bihar SHS Recruitment 2025: नेत्र सहायक के पदों पर आवेदन 14 अगस्त से शुरू, यहां देखें अप्लाई करने के लिए योग्यता