Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UBI Recruitment 2025: यूनियन बैंक असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 500 पदों के लिए 20 मई तक भरा जा सकता है फॉर्म

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:00 PM (IST)

    यूनियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट एवं असिस्टेंट मैनेजर आईटी के कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे 20 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। योग्यता एवं मापदंड सहित अन्य डिटेल इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    UBI Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से असिस्टेंट मैनेजर (SPECIALIST OFFICERS) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 20 मई तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथि के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से UBI की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होने के साथ ही CA/CMA(ICWA)/CS उत्तीर्ण किया हो या स्पेशलाइजेशन इन फाइनेंस में एमबीए/ एमएमएस/ PGDM/ PGDBM पास किया हो। इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर आईटी पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ने बी.ई./ बीटेक/ एमसीए/ एमएससी (आईटी)/ एमएस/ एमटेक/ 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग/ आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विज्ञान/ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/ डेटा विज्ञान/ मशीन लर्निंग और एआई साइबर सुरक्षा में डिग्री प्राप्त की हो।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के अनुसार होगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • भर्ती पोर्टल पर जाने के बाद पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरें।
    • इसके बाद हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
    • अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन पत्र भरने के साथ 1180 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच (दिव्यांग) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 177 रुपये तय किया गया है। आवेदन फीस डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक