Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 09:30 AM (IST)

    राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें राजस्थान राज्य से बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रकिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा।

    Hero Image
    Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मई 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन का तरीका

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर Recruitment Advertisement पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. पोर्टल http://sso. rajasthan.gov.in से Login करने के उपरान्त Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Stack2 का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। अब अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    फॉर्म भरने से पहले चेक करें पात्रता

    राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12th) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/ HMV) होना चाहिए।अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले न हुआ हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी गई है।

    आवेदन फीस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सामान्य/ क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के रूप में 600 रुपये एवं राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ टीएसपी/ सहरिया वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार में स्टाफ नर्स के 11 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई