SSC CHSL 2023: आज ही करें केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में 4522 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन
SSC CHSL 2023 Application केंद्र सरकार के मंत्रालयों विभागों संगठनों आदि में एलडीसी डीईओ और जेएसए के कुल 4522 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर किए जा सकते हैं।

SSC CHSL 2023 Application: यदि आप 12वीं पास हैं और केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, आदि में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह महत्वपूर्ण अपडेट आपके लिए है। इन विभागों में 4500 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन युक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2023 के माध्यम से किया जाना है। इस परीक्षा के माध्यम से एलडीसी, डीईओ और जेएसए के कुल 4522 पदों पर भर्ती होनी है।
SSC CHSL 2023: 4522 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आज तक
एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीएचएसएल परीक्षा 2023 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 8 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों से अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके परीक्षा में अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
दूसरी तरफ, जो उम्मीदवार निर्धारित तारीख और शुल्क के साथ अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लेंगे, वे अपने आवेदन में जरूरी सुधार या संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए एसएससी द्वारा सीएचएसएल अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 14 जून से 15 जून 2023 तक ओपेन की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।