Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL 2023: केंद्रीय मंत्रालयों में 1600 LDC, JSA DEO की भर्ती हेतु आवेदन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 10 May 2023 10:46 AM (IST)

    SSC CHSL 2023 Application सएससी सीएचएसएल 2023 नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई जो कि 8 जून 2023 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC CHSL 2023 Application: केंद्र सरकार के मंत्रालयों में LDC, JSA, DEO के 1600 पदों पर भर्ती।

    SSC CHSL 2023 Application: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कनिष्ठ वर्ग लिपिक (Lower Division Clerk - LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर ( Data Entry Operator - DEO), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (Junior Secretariate Assistant - JSA) के करीब 1600 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना मंगलवार, 9 मई 2023 को जारी कर दी गई। एसएससी सीएचएसएल 2023 नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई, जो कि 8 जून 2023 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट, ssc.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL 2023 Application: आवेदन शुल्क और भुगतान की प्रक्रिया

    सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है। उम्मीदवारों को 8 जून तक पंजीकरण के बाद 10 जून तक शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर लेना होगा। ऑफलाइन मोड में बैंक चालान के माध्यम से शुल्क 12 जून तक भरा जा सकेगा, लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को चालान निर्धारित आखिरी तारीख यानी 8 जून तक जेनरेट कर लेना होगा। निर्धारित प्रक्रिया और शुल्क के साथ अप्लीकेशन सबमिट करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन में किसी त्रुटि के सुधार या जरूरी संशोधन 14 और 15 जून 2023 के बीच कर सकेंगे।

    SSC CHSL 2023 Application: कौन कर सकता है आवेदन?

    इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1996 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों से लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    comedy show banner