Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL 2023: कंबाईंड हायर सेकेंड्री एग्जाम से अब भरे जाएंगे 4522 पद, आयोग ने बढ़ाई वेकेंसी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 24 May 2023 02:19 PM (IST)

    SSC CHSL 2023 कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (10+2) एग्जाम के माध्यम से भरी जाने वाली LDC JSA DEO और जूनियर क्लर्क के पदों की कुल रिक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 4522 कर दिया है। पहले इस परीक्षा के लिए करीब 1600 वेकेंसी थी।

    Hero Image
    SSC CHSL 2023: आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिसकी आखिरी तारीख 8 जून निर्धारित है।

    SSC CHSL 2023 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबर। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2023 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। आयोग द्वारा मंगलवार, 23 मई को जारी नोटिस के मुताबिक सीएचएसएल परीक्षा 2023 से अब 4522 पदों भरा जाएगा। इन पदों में लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA), जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) शामिल हैं। इन सभी पदों पर केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सीधी भर्ती की जानी है। बता दें कि इससे पहले एसएससी ने सीएचएसएल परीक्षा 2023 के माध्यम से करीब 1600 पदों को भरे जाने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL परीक्षा 2023 वेकेंसी-ब्रेकअप

    SSC CHSL 2023: कंबाईंड हायर सेकेंड्री एग्जाम के लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने इस परीक्षा की अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 9 मई को शुरू की थी, जबकि आखिरी तारीख 8 जून 2023 निर्धारित है।

    यह भी पढ़ें- SSC CHSL 2023: केंद्रीय मंत्रालयों में 1600 LDC, JSA DEO की भर्ती हेतु आवेदन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई

    SSC CHSL 2023: कहां और कैसे करें अप्लाई?

    ऐसे जो उम्मीदवार एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे कर्मचारी चयन आयोग, ssc.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण करें और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

    SSC CHSL 2023: कौन कर सकता है अप्लाई?

    एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जानी है।

    comedy show banner
    comedy show banner