Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Notification 2022: कल जारी होगा सीजीएल नोटिफिकेशन, केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में हजारों नौकरियां

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 10:53 AM (IST)

    SSC CGL Notification 2022 केंद्र सरकार के मंत्रालयों विभागों संगठनों में हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती का अवसर देने वाली कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 की आधिसूचना शनिवार 10 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी।

    Hero Image
    एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2022 को डाउनलोड करने के लिंक के साथ-साथ आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC CGL Notification 2022: यदि आप केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, सम्बद्ध विभागों और अधीन संगठनों में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं या एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर आपके लिए है। विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए चयन हेतु कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा - संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के पहले चरण यानि टियर 1 के लिए अधिसूचना शनिवार, 10 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी। आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- ED Recruitment: सीजीएल परीक्षा से पा सकते हैं प्रवर्तन निदेशालय में नौकरी, जानें ईडी ऑफिसर के लिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

    SSC CGL Notification 2022: सीजीएल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही करें आवेदन

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2022 जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक स्नातक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पहले रजिस्ट्रेशन करके और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। साथ ही, एसएससी कार्यक्रम के अनुसार सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 माह के दौरान किया जाना प्रस्तावित है।

    यह भी पढ़ें - CBI Recruitment: सीजीएल परीक्षा से होती है सीबीआई में सीधी भर्ती; जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी

    SSC CGL Notification 2022: केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में हजारों नौकरियां

    बता दें कि एसएससी की सीजीएल परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में ग्रुप बी पदों की हर साल निकलने वाली हजारों रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इनमें, ईडी, एनआइए, सीबीआई, इंटेजीजेंस ब्यूरो, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीएजी, सीबीडीटी, आदि शामिल हैं। एसएससी ने वर्ष 2021 की सीजीएल परीक्षा के लिए कुल 7686 रक्तियां विज्ञापित की थी। वहीं, वर्ष 2020 के लिए करीब 8000 और वर्ष 2019 के लिए 8428 रिक्तियों निकली गई थीं।

    यह भी पढ़ें - NIA Recruitment: सीजीएल परीक्षा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी में पा सकते हैं नौकरी; जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी

    यह भी पढ़ें - TIPS for SSC CGL Exam: जानें- कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के स्‍मार्ट तरीके