TIPS for SSC CGL Exam: जानें- कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के स्मार्ट तरीके
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आगामी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 11 से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित है। तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले चरण के आयोजन में अब कुछ ही सप्ताह का वक्त बचा है।

नई दिल्ली, फीचर डेस्क। एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के जरिये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/अधिकरणों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर असिस्टेंट आफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, जूनियर आफिसर, आडिटर, अकाउंटेंट आदि के रूप में युवाओं का चयन किया जाता है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कुल तीन चरणों से गुजरना होता है। इसके पहले चरण में लिखित परीक्षा (आब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस टाइप) होती है। दूसरा चरण मुख्य लिखित परीक्षा (आब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस टाइप) तथा तीसरे चरण के तहत पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू या स्किल टेस्ट होता है।
चरण-1 के लिए तैयारी की रणनीति: यह एक कामन परीक्षा है, जो सीजीएल के अंतर्गत आने वाले सभी पदों के अभ्यर्थियों के लिए है। यह परीक्षा एक सत्र में आयोजित होती है, जिसमें कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर में जनरल इंटेलीजेंस ऐंड रीजनिंग (50 अंक), जनरल अवेयरनेस (50 अंक), न्यूमेरिकल एप्टिट्यूड (50 अंक) तथा इंग्लिश कांप्रिहेंशन (50 अंक) से प्रश्न आते हैं।
1. जनरल इंटेलीजेंस ऐंड रीजनिंग : पिछले वर्षों के पेपर पैटर्न को देखें, तो इस सेक्शन के तहत वर्बल और नान-वर्बल दोनों तरह के प्रश्न आते हैं। खासतौर से एनालागी, सिमिलारिटी, डिफरेंसेज, प्राब्लम साल्विंग, एनालिसिस, डिसीजन मेकिंग, रिलेशनशिप कांसेप्ट तथा कोडिंग व डी-कोडिंग जैसे चैप्टर्स से सबसे अधिक पूछे
जाते हैं। परीक्षा से पहले इन सभी महत्वपूर्ण चैप्टर्स को एक बार फिर से रिवाइज कर लें। इनसे जुड़े प्रैक्टिस सेट्स भी सप्ताह में दो से तीन दिन हल करें।
2. जनरल अवेयरनेस : इस सेक्शन की तैयारी के लिए आप अभी तक जो भी राष्ट्रीय अखबार पढ़ते आ रहे हैं, उसे एग्जाम से 10 से 15 दिन पहले तक पढ़ते रहें। साथ ही, महत्वपूर्ण दिवस, करेंट इवेंट्स आदि से जुड़े जो भी नोट्स आपने बनाए हैं, उसे भी रिवाइज करते रहें। वैसे इस सेक्शन की अच्छी तैयारी के लिए पिछले एक साल के करेंट अफेयर्स की तैयारी रखना अच्छा माना जाता है।
3. न्यूमेरिकल एप्टिट्यूड: इस सेक्शन के तहत अभ्यर्थियों के नंबर और नंबर सेंस की परख की जाती है। इसके लिए आप डेसिमल, फ्रैक्शंस, नंबर रिलेशनशिप जैसे जोड़-घटाव चैप्टर्स पर विशेष ध्यान दें। कुल मिलाकर, बेसिक गणित ठीक रखने की कोशिश करें। वैसे इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न दसवीं स्तर तक के ही पूछे जाते हैं। परीक्षा से पहले इनकी अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें।
4. इंग्लिश कांप्रिहेंशन: यहां अभ्यर्थियों की इंग्लिश की समझ को परखने और उनकी बेसिक कांप्रिहेंशन और राइटिंग एबिलिटी को देखने के लिए उनका टेस्ट लिया जाता है। इसके लिए अपनी बेसिक इंग्लिश सुधारने के लिए किसी मानक ग्रामर की पुस्तक की मदद लें। साथ में रोजाना एक से दो कांप्रिहेंशन की प्रैक्टिस अवश्य करें। इससे आपका अभ्यास भी होता रहेगा और तैयारी भी अच्छी होगी। इसके लिए आपको बाजार में प्रैक्टिस सेट्स आसानी से मिल जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।