RRB NTPC Result 2025: जल्द ही जारी होगा एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
आरआरबी की ओर से RRB NTPC Graduate Level 2025 सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। सीबीटी-1 परीक्षा का आयोजन 05 जून से 24 जून के बीच किया गया था।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। आरआरबी की ओर से एनटीपीसी सीबीटी-1 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को पहले ही संभालकर रखें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।
इस दिन हुई थी परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से RRB NTPC Graduate Level 2025 सीबीटी-1 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 05 जून से लेकर 24 जून, 2025 के बीच आयोजित कराई गई थी। बता दें, यह परीक्षा 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित कराई गई थी, जिसमें उम्मीदवारों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया गया था। इसके साथ ही बोर्ड की ओर से एक जुलाई को प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दी गई थी, जिसके लिए उम्मीदवारों से 06 जुलाई, 2025 तक आपत्ति स्वीकार की गई थी।
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट जल्द ही डाउनलोड कर सकेंगे।
- आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को
दर्ज करना होगा।
यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2025: दूसरे राउंड का काउंसलिंग रिजल्ट स्थगित, यहां देखें पूरी जानकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।