Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती होगी हर साल

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 04:41 PM (IST)

    Punjab Police Recruitment 2023 पंजाब पुलिस में कुल 2100 कॉन्स्टेबल और एसआइ की भर्ती के लिए अधिसूचना आवेदन और चयन प्रक्रिया हर साल एक ही वर्ष में पूरी जाएगी। यह फैसला राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस भर्ती 2023 के लिए अपडेट आधिकारिक वेबसाइट के भर्ती सेक्शन punjabpolice.gov.in पर देखें।

    एजुकेशन डेस्क। Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल या सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राज्य पुलिस बल 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर के पदों समेत कुल 2100 पदों पर हर साल भर्ती की जाएगी। पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल और एसआइ भर्ती को लेकर यह फैसला राज्य के मुख्य मंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज, 12 दिसंबर 2022 को हुई एक कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। बैठक में हिस्सा लिए राज्य सरकार में वित्त मंत्री ने हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी साझा करते हुआ बताया कि सरकार पंजाब पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल और एसआइ की भर्ती हर वर्ष की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Navy Agniveer Recruitment 2022: नौसेना में 1500 अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

    Punjab Police Recruitment 2023: अधिसूचना, आवेदन और चयन प्रक्रिया एक ही वर्ष में होगी पूरी

    वित्तमंत्री ने पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद आयोजित की गई एक प्रेस-वार्ता में कहा, “मुख्य मंत्री भगवंत मान और कैबिनेट ने आज यह निर्णय लिया है कि पंजाब पुलिस में युवाओं की भर्ती हर साल की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य पुलिस विभाग में 1800 कॉन्स्टेबल व 300 सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए, आवेदन और चयन प्रक्रिया उसी वर्ष में पूरी कर ली जाएगी।”

    यह भी पढ़ें - CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने निकाली 787 कॉन्स्टेबल की भर्ती, आवदेन 20 दिसंबर तक

    पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और एसआइ भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन हर साल 15 से 30 सितंबर तक आयोजित किए जाने की जानकारी पंजाब राज्य वित्त मंत्री ने दी।

    यह भी पढ़ें - SSC CHSL Notification 2022: 4500 रिक्तियों के साथ जारी हुआ सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन 4 जनवरी तक

    ऐसे में पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआइ भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के भर्ती सेक्शन punjabpolice.gov.in/RecruitmentsMain.aspx में प्रकाशित होने वाली अधिसूचनाओं पर नजर रखनी चाहिए।