एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL Notification 2022-2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली कंबाईंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार इस बार की परीक्षा का आयोजन करीब 4500 रिक्तियों के लिए किया जाएगा। निर्धारित आयु सीमा 27 वर्ष की शर्त पूरा करने वाले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को केंद्रीय मंत्रालयों व संगठनों में सीधी भर्ती दिलाने वाली सीएचएसएल परीक्षा 2022 की अधिसूचना पिछले माह ही 5 नवंबर को जारी होनी थी, लेकिन एसएससी ने इस तिथि आगे बढ़ाते हुए एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2022 को 6 दिसंबर को जारी किए जाने की घोषणा की थी।

एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2022-2023 PDF डाउनलोड लिंक

SSC CHSL Notification 2022-2023: अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन भी शुरू

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी वेबसाइट पर शुरू हो गई है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 4 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को 5 जनवरी तक निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जबकि इसके बाद सबमिट किए गए आवेदन में आवश्यक सुधार या जरूरी संशोधन उम्मीदवार 10 जनवरी तक कर सकेंगे।

एसएससी सीएचएसएल 2022-2023 आवेदन लिंक

SSC CHSL Notification 2022: पिछले दो वर्षों में थी इतनी वेकेंसी

एसएससी द्वारा सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम स हर साल 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हजारों पदों पर सीधी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है। बात करें पिछले साल की तो आयोग ने 6000 से अधिक वेकेंसी निकाली की थी। वहीं, वर्ष 2020 की सीएचएसएल परीक्षा के लिए 4700 से अधिक पद विज्ञापित किए थे। इसी क्रम में माना जा रहा था कि इस साल भी कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसएल परीक्षा के लिए हजारों रिक्तियां निकाल सकता है।

यह भी पढ़ें - SSC CHSL 2022: जारी हुआ सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, हजारों नौकरियां 12वीं पास के लिए

बता दें कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से लोवर डिविजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय असिस्टेंट, पोस्ट असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है।

Edited By: Rishi Sonwal