Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NMDC Recruitment 2024: एनएमडीसी ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, भरे जाएंगे 120 पद, पढ़ें सब डिटेल

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 04:18 PM (IST)

    अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए पहुंचने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुसार ही स्थल पर पहुंचे क्योंकि अगर किसी भी नियम की अनदेखी होती है तो फिर साक्षात्कार राउंड में शामिल होने में मुश्किल हो सकती है।

    Hero Image
    NMDC Recruitment 2024: एनएमडीसी ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, 120 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां (Image-freepik)

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक (मोटर वाहन) और अन्य सहित विभिन्न ट्रेडों में नियुक्तियां की जाएंगी। इस संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https:// www.nmdc.co.in/ careers पर जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    NMDC Apprentice Recruitment 2024: इन तिथियों में होगा इंटरव्यू  

    जारी सूचना के अनुसार, कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक- इन- इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यह साक्षात्कार अलग-अलग तिथियों में आयोजित किए जाएंगे। इसके अनुसार, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड के लिए 22, 23 और 24 फरवरी, 2024 को इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाएगा। वहीं, वेल्डर, मशीनिस्ट मेकेनिकल मोटर व्हीकल के लिए 25 और 26 फरवरी, 2024 को साक्षात्कार का आयोजन होगा।

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें आधिकारिक सूचना   

    NMDC Apprentice Recruitment 2024: इस बात का रखें ध्यान 

    अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए पहुंचने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुसार ही स्थल पर पहुंचे, क्योंकि अगर किसी भी नियम की अनदेखी होती है तो फिर साक्षात्कार राउंड में शामिल होने में मुश्किल हो सकती है। इसके साथ ही, अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज भी सथ् लेकर जाएं, क्योंकि इसके बिना भी इंटरव्यू राउंड में दिक्कत हो सकती है।    

    यह भी पढ़ें: RRB ALP Exam Date 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा शेड्यूल जारी, जून से अगस्त के बीच होगा CBT 1 एग्जाम

     

    यह भी पढ़ें: Resume Tips: रिज्यूमे में न करें ये गलतियां, वरना हाथ से निकल जाएगा बेहतर जॉब का मौका