Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB ALP Exam Date 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा शेड्यूल जारी, जून से अगस्त के बीच होगा CBT 1 एग्जाम

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 04:03 PM (IST)

    रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा। इनमें पहले फेज में सीबीटी 1 दूसरे चरण में सीबीटी 2 फेज शामिल है। इसके अलवा थर्ड फेज में कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) और चौथे चरण में दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

    Hero Image
    RRB ALP Exam Date 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा तिथि घोषित,जून से अगस्त के बीच होगा CBT 1 एग्जाम

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, सीबीटी पहले चरण की परीक्षा जून से अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, सेकेंड फेज का एग्जाम सितंबर, 2024 कंडक्ट कराया जएगा। इसके अलावा, एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) नवंबर 2024 में निर्धारित है। एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची नवंबर 2024/दिसंबर 2024 में जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन  

    हालांकि, अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह परीक्षा तिथियां टेंटेटिव है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।    

    Image-freepik

    बता दें कि रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा। इनमें, पहले फेज में सीबीटी 1, दूसरे चरण में सीबीटी 2 शामिल है। इसके अलवा, थर्ड फेज में कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) और चौथे चरण में दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

    RRB ALP Recruitment 2024: एज लिमिट में छूट का हुआ एलान 

    रेलवे में एएलपी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीम में छूट देने का भी एलान हुआ है। इसके मुताबिक, अब 33 साल के अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पहले 30 वर्ष के कैंडिडेट्स को ही अप्लाई करने की अनुमति थी। लेकिन अब रेलवे ने उम्मीदवारों को बड़ी सहूलियत दी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलइन आवेदन 19 फरवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: Railway ALP Bharti 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए एज लिमिट में छूट का हुआ एलान, पढ़ें डिटेल