Resume Tips: रिज्यूमे में न करें ये गलतियां, वरना हाथ से निकल जाएगा बेहतर जॉब का मौका
रिज्यूमे (Resume) में हमेशा प्रोफाइल से संबंधित डिटेल्स मेंशन करें। इसके अनुसार ही अपना बायोडाटा तैयार करें। ऐसी जानकारी शामिल करने से बचें जो सीधे पद से संबंधित न हो क्योंकि कई बार खुद को बेहतर कैंडिडेट्स साबित करने के चलते ऐसा कर देते हैं। इसलिए ऐसी जानकारी शामिल न करें। रिज्यूमे को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई बार उम्मीदवार अजीब वाक्यांश यूज कर देते हैं। ऐसा करने से बचें।

करियर डेस्क, नई दिल्ली। रिज्यूमे बनाते वक्त हर किसी की कोशिश होती है कि वे हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखें। कोई भी ऐसी मिस्टेक न होने पाए, जिससे नौकरी का बेहतर मौका उनके हाथ से निकल जाए। हालांकि, इतनी सावधानी के बावजूद कई बार कैंडिडेट्स ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से कंपनी की एचआर उनका बायोडाटा सेलेक्ट करने के बजाए रिजेक्ट कर देते हैं। आइए समझते हैं कि उम्मीदवार अक्सर कौन सी भूल कर देते हैं।
(Image-freepik)
- अक्सर देखने को मिलता है कि कैंडिडेट्स रिज्यूमे में केवल यह मेंशन करते हैं कि उन्होंने कितनी कंपनियों में किस-किस पद पर काम किया है। बायोडाटा में यह कम ही देखने को मिलता है कि संबंधित कंपनी में उन्होंने क्या अचीव किया है, जबकि इसकी जानकारी देनी भी बेहद जरूरी है। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें।
रिज्यूमे (Resume) में हमेशा प्रोफाइल से संबंधित डिटेल्स मेंशन करें। इसके अनुसार ही अपना बायोडाटा तैयार करें। ऐसी जानकारी शामिल करने से बचें जो सीधे पद से संबंधित न हो, क्योंकि कई बार खुद को बेहतर कैंडिडेट्स साबित करने के चलते ऐसा कर देते हैं। इसलिए ऐसी जानकारी शामिल न करें।
-रिज्यूमे को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई बार उम्मीदवार अजीब वाक्यांश यूज कर देते हैं। ऐसा करने से बचें, क्योंकि ऐसी राइटिंग आपकी इमेज को प्रभावित करती है।
-अगर आप चाहते हैं कि HR की नजर आपके रिज्यूमे पर पड़े तो कोशिश यह भी करें कि आपके बायोडाटा का फार्मेट ठीक हो। बहुत ज्यादा लंबा और अनावश्यक डिटेल्स वाला Resume न हो।
-प्रोफाइल से संबंधित अगर आपके पास कोई स्पेशलाइजेशन या सार्टिफिकेट कोर्स किया है तो उसे जरूरी अपने बायोडाटा में अहम स्थान दें। कई बार डिटेल्स शेयर करते वक्त ऐसा करना भूल जाते हैं, जिससे कई बार एंप्लायर की नजर नहीं पड़ पाती है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।