KV Teacher Vacancy: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक (TGT, PGT, PRT) पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
KV Contractual Teacher Vacancy 2022 केंद्रीय विद्यालय में हर वर्ष विभिन्न विषयों के शिक्षण के लिए शिक्षक (टीजीटी पीजीटी पीआरटी) गतिविधि शिक्षक (कला संगीत खेल योग आदि) और नॉन-टीचिंग के रिक्त पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती नये शैक्षणिक सत्र के लिए की जाती है।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। KV Contractual Teacher Vacancy 2022: केंद्रीय विद्यालय में हर वर्ष विभिन्न विषयों के शिक्षण के लिए शिक्षक (टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी), गतिविधि शिक्षक (कला, संगीत, खेल, योग, आदि) और नॉन-टीचिंग के रिक्त पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती नये शैक्षणिक सत्र के लिए की जाती है। यह भर्ती सीधे सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय द्वारा विज्ञापन जारी करके और वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाती है। इस क्रम में नये शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए देश भर के निम्नलिखित केंद्रीय विद्यालयों में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार सम्बन्धित विद्यालय के लिंक से पदों के विवरण, योग्यता, भर्ती विज्ञापन के साथ-साथ अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए योग्यता मानंदड
- KV Raisen Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय रायसेन में निकली पीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर और अन्य की भर्ती
- KV Dehradun Recruitment: देहरादून स्थित इन 4 केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए इंटरव्यू 14 मार्च से
- KV Bamangachi Recruitment: केंद्रीय विद्यालय बामनगाची में टीजीटी, पीजीटी व अन्य पदों के लिए इंटरव्यू 25 फरवरी से
- KV Faridabad Recruitment: केंद्रीय विद्यालय फरीदाबाद में टीजीटी, पीजीटी व अन्य पदों के लिए इंटरव्यू 28 फरवरी को
- KV PGT Computer: केंद्रीय विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए बीएड जरूरी नहीं, ये डिग्री हैं मान्य
- KV Garhara Teacher Recruitment: केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में शिक्षक और अन्य के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 23 फरवरी से
- KV Recruitment 2022: इन 4 केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक (PGT, TGT, PRT) भर्ती के लिए इंटरव्यू 3 मार्च से
- KV RK Puram Delhi Recruitment 2022: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से, देखें अधिसूचना
- KV PGT Recruitment: केंद्रीय विद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता, ऐसे पाएं भर्ती अपडेट
- KV Teacher Vacancy: केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी दिल्ली में टीचिंग अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 22 फरवरी को
केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी दिल्ली संविदा भर्ती
केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी दिल्ली द्वारा विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, उनमें प्राइमरी टीचर (पीआरटी), विभिन्न विषयों में टीजीटी और पीजीटी, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, योग शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, आर्ट एवं क्राफ्ट शिक्षक, संगीत शिक्षक, बैंड मास्टर, डॉक्टर और नर्स के पद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - KV RK Puram Delhi Recruitment 2022: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से, देखें अधिसूचना
केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी दिल्ली आवेदन प्रक्रिया
ऐसे में जो उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी दिल्ली द्वारा विज्ञापित टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन और सभी प्रमाण-पत्रों की मूल एवं प्रतिलिपियों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र के प्रारूप और भर्ती विज्ञापन के लिए आधिकारिक वेबसाइट, janakpuri.kvs.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
इस लिंक से देखें केवी जनकपुरी, दिल्ली भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म
केंद्रीय विद्यालय संविदा भर्ती के लिए योग्यता
- प्राइमरी टीचर - 50% अंकों के साथ न्यूनतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष। डाइट/जेबीटी/बी.एड. हिंदी और अंग्रेजी मीडिया के माध्यम से पढ़ाने की क्षमता।
- टीजीटी – सम्बन्धित विषय के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बीएड या कोई समकक्ष योग्यता।
- पीजीटी - सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री और बीएड या कोई समकक्ष योग्यता।
- खेल प्रशिक्षक – फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री और सम्बन्धित खेल प्रशिक्षण का अनुभव।
यह भी पढ़ें - KV PGT Recruitment: केंद्रीय विद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता, ऐसे पाएं भर्ती अपडेट
विस्तृत योग्यता और अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता के लिए केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी, दिल्ली द्वारा जारी संविदा भर्ती विज्ञापन देखें।