KV Faridabad Recruitment 2022: आज है केंद्रीय विद्यालय फरीदाबाद में टीचिंग व अन्य पदों के लिए इंटरव्यू
KV Faridabad Teacher Recruitment 2022 हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 में पीजीटी टीजीटी पीआरटी खेल शिक्षक योग शिक्षक कला शिक्षक और अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 28 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। KV Faridabad Recruitment 2022: फरीदाबाद (हरियाणा) के केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक भर्ती के मौकों के इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद ने अनुबंधीय आधार पर अंशकालीन शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विद्यालय द्वारा 18 फरवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 28 फरवरी 2022 को किया जाना है। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए अस्थायी आधार पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें - KV Teacher Vacancy: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक (TGT, PGT, PRT) पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
ऐसे में जो उम्मीदवार फरीदाबाद (हरियाणा) स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 में विज्ञापित पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, no3faridabad.kvs.ac.in पर एनाउंसमेंट सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने सभी प्रमाण-पत्रों की मूल व प्रमाणित प्रतिलिपियों व फोटो के साथ निर्धारित तारीख को सुबह 8.30 बजे विद्यालय मे उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें हर पद के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना होगा और इंटरव्यू देना होगा।
इस लिंक से देखें केवी क्रमांक 3 फरीदाबाद भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म
इस लिंक से जानें केवी शिक्षक भर्ती योग्यता मानदंड
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में इन पदों के लिए होनी है संविदा भर्ती
- पीजीटी – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, इंतिहास, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, भौतिक, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान।
- टीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत।
- प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी)।
- खेल शिक्षक (स्पोर्ट्स कोच)
- योग शिक्षक
- कक्षा शिक्षक
- संगीत शिक्षक
- कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
- एजुकेशनल काउंसलर
- डॉक्टर
- नर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।