DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली सरकार के विभागों में 258 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
DSSSB Recruitment 2023 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा दिल्ली सरकार के विभागों में 258 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया वीरवार 9 मार्च को शुरू कर दी गई। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। दिल्ली सरकार के कई विभागों और संस्थानों में विभिन्न पदों की कुल 258 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया वीरवार, 9 मार्च 2023 को आधिकारिक पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर शुरू की गई और विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल पर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है।
DSSSB भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
DSSSB Recruitment 2023: इन पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन आमंत्रित
डीएसएसएसबी द्वारा जिन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, उनमें विभिन्न ट्रेड में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, इंस्ट्रक्टर मिलराइट, टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर), मेंटेनेंस मेकेनिक, इम्पॉएबिलिटी स्किल्स इंस्ट्रक्टर, वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस इंस्ट्रक्टर और वर्कशॉप अटेंडेंट शामिल हैं। इन पदों की कुल 258 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - DJB Recruitment 2023: आवेदन की आखिरी तारीख आज, दिल्ली जल बोर्ड में 583 मीटर रीडर और फील्ड सुपरवाइजर की भर्ती
DSSSB Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापित पदों में से क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को साइंस और मैथ विषयों के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इंस्ट्रक्टर मिलराइट, टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर) और मेंटेनेंस मेकेनिक पदों के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और कम से कम 2 वर्ष के अनुभव आवश्यक होना चाहिए। वर्कशॉप अटेंडेट पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं के साथ आइटीआइ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।