Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DJB Recruitment 2023: आवेदन की आखिरी तारीख आज, दिल्ली जल बोर्ड में 583 मीटर रीडर और फील्ड सुपरवाइजर की भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 07:03 AM (IST)

    DJB Recruitment 2023 दिल्ली जल बोर्ड में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए मीटर रीडर के 486 पदों और स्नातकों के लिए फील्ड सुपरवाइजर के 97 पदों पर संविदा और आऊटसोर्सिंग भर्ती के लिए आवेदन आइसीएसआइएल द्वारा 10 मार्च 2023 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    DJB Recruitment 2023: दिल्ली जल बोर्ड मीटर रीडर और फील्ड सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, icsil.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। DJB Recruitment 2023: दिल्ली में सरकारी नौकरी के इच्छुक और दिल्ली जल बोर्ड भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। दिल्ली जल बोर्ड में मीटर रीडर्स के 486 पदों और 97 फील्ड सुपरवाइजर्स समेत कुल 583 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह भर्ती संविदा के आधार पर और आऊटसोर्सिंग के अंतर्गत होनी है, जिसके लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा नई दिल्ली के ओखला स्थित इंटेलीजेंट कम्यूनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (आइसीएसआइएल) को प्राधिकृत किया गया है। कंपनी द्वारा डीजेबी मीटर रीडर और सुपरवाइजर भर्ती के लिए अधिसूचना 7 मार्च 2023 को जारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - SSC Selection Post Phase 9: केंद्र सरकार का युवाओं को होली गिफ्ट, 5369 सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी

    DJB Recruitment 2023: दिल्ली जल बोर्ड भर्ती के लिए आवेदन 10 मार्च तक

    दिल्ली जल बोर्ड में मीटर रीडर और सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आइसीएसआइएल की आधिकारिक वेबसाइट, icsil.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान नहीं बल्कि निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाने के बाद 1,000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

    ICSIL DJB भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    ICSIL DJB भर्ती 2023 आवेदन लिंक

    DJB Recruitment 2023: दिल्ली जल बोर्ड भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    दिल्ली जल बोर्ड में तैनाती के लिए आइसीएसआइएल द्वारा विज्ञापित मीटर रीडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दूसरी तरफ, सुपरवाइजर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय में 127 पर्सनल असिस्टेंट भर्ती हेतु आवेदन शुरू