Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय में 127 पर्सनल असिस्टेंट भर्ती हेतु आवेदन शुरू
Delhi High Court Recruitment 2023 दिल्ली उच्च न्यायालय में पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 127 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 6 मार्च से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित है। आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
एजुकेशन डेस्क। Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की काम की खबर। दिल्ली उच्च न्यायालय में पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 127 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 6 मार्च 2023 से इस भर्ती का आयोजन कर रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा शुरू कर दी गई है। एजेंसी द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार सीनियर पर्सनल असिटेंट के 60 पदों पर भर्ती की जानी है, जबकि पर्सनल असिस्टेंट के 67 पदों पर भर्ती होनी है।
Delhi High Court Recruitment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?
दिल्ली उच्च न्यायालय सीनियर पर्सनल असिस्टेंट या पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एनटीए के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये ही है।
- दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
- दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2023 आवेदन लिंक - सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
- दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2023 आवेदन लिंक - पर्सनल असिस्टेंट
Delhi High Court Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, अंग्रेजी में शॉर्टहैंड की कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट की गति और कंप्यूटर पर कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी चाहिए। इसी प्रकार, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए स्नातक होना चाहिए और अंग्रेजी में शॉर्टहैंड की कम से कम 110 शब्द प्रति मिनट की गति और कंप्यूटर पर कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी चाहिए। दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।