JNU Recruitment 2023: जेएनयू नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 388 सरकारी नौकरियां
JNU Recruitment 2023 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 388 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन 20 फरवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

एजुकेशन डेस्क। JNU Recruitment 2023: जेएनयू में सरकारी नौकरी के इच्छुक या विश्वविद्यालयों में नॉन-टीचिंग भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में तमाम नॉन-टीचिंग पदों की कुल 388 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 10 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, ने एनटीए के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
JNU Recruitment 2023: जेएनयू नॉन-टीचिंग भर्ती आवेदन के लिए शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ग्रुप ए पदों के लिए 1500 रुपये और ग्रुप बी व ग्रुप सी पदों के लिए 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों हेतु ग्रुप ए पदों के लिए 1000 रुपये और ग्रुप बी/सी पदों के लिए 600 रुपये शुल्क ही है। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं भरना है। बता दें कि एनटीए ने जेएनयू में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 को शुरू की थी।
यह भी पढ़ें - SSC Selection Post Phase 9: केंद्र सरकार का युवाओं को होली गिफ्ट, 5369 सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी
JNU Recruitment 2023: इन पदों के लिए होनी है जेएनयू भर्ती
- डिप्टी रजिस्ट्रार - 2 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 3 पद
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर - 1 पद
- सेक्शन ऑफिसर - 8 पद
- सीनियर असिस्टेंट - 8 पद
- असिस्टेंट - 3 पद
- जूनियर असिस्टेंट - 106 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 79 पद
- प्राइवेट सेक्रेट्री - 1 पद
- पर्सनल असिस्टेंट - 6 पद
यह भी पढ़ें - Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय में 127 पर्सनल असिस्टेंट भर्ती हेतु आवेदन शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।