Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPESB Constable Bharti: आज है एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 01:21 PM (IST)

    जारी सूचना के अनुसार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये देने होंगे। राज्य के एससी एसटी ओबीसी दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये फीस देनी होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से हुई थी। वहीं इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा।

    Hero Image
    MPESB Constable Bharti 2025: एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी, 2025 को शुरू हुई थी।

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 01 मार्च, 2025 को अंतिम तिथि है। आज इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे अब अप्लाई करने में देरी न करें। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी शैक्षिक दस्तावेज, प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे। कैंडिडेट्स इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि सभी दस्तावेज पूरी तरह से स्पष्ट हों। अगर इसमे कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB ) की ओर से आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी, 2025 से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को आज, 01 मार्च, 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। आज आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद , कैंडिडेट्स को 06 मार्च, 2025 तक फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इस अवधि तक अभ्यर्थियों को निर्धारित फील्ड में एडिट करने का अवसर दिया जाएगा।  इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 253 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    MP Excise Constable Bharti 2025: एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल वैकेंसी डिटेल्स

    कुल 253

    अनारक्षित वर्ग- 72

    ईडब्लूएस- 26

    ओबीसी 75

    एससी 36

    एसटी 44

    MP Excise Constable Bharti 2025: 5 जुलाई को होगी एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 

    एमपीईएसबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एक्साइल कॉन्स्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक कंडक्ट कराई जाएगी। परीक्षा के दिन कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। बिना हॉल टिकट के सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले पोर्टल् पर रिलीज किए जाएंगे, जिससे परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: MP Excise Constable Bharti: आज से कर सकेंगे एमपी एक्साइज कॉनस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, जुलाई में होगी परीक्षा