Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Excise Constable Bharti: आज से कर सकेंगे एमपी एक्साइज कॉनस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, जुलाई में होगी परीक्षा

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 11:34 AM (IST)

    मध्य प्रदेश एक्साइज कॉनस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स को 06 मार्च 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इस दौरान वे निर्धारित सेक्शन में चेंज कर सकेंगे। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 08 जुलाई को दो पालियों में किया जाएगा।

    Hero Image
    MP Excise Constable Bharti: मध्य प्रदेश एक्साइज कॉनस्टेबल भर्ती के लिए 1 मार्च, 2025 तक करें आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश एक्साइज कॉनस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 1 मार्च, 2025 तक भरे जाएंगे। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही भर्ती और परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश भी चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक के 253 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये देने होंगे। राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये फीस देनी होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्ययर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए। 

    MP Excise Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 15 फरवरी, 2025

    मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 1 मार्च, 2025

    मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत तारीख- 15 फरवरी, 2025

    मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख- 06 मार्च, 2025

    मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन- 5 जुलाई, 2025

    MPESB Excise Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित 

    एमपीईएसबी की परीक्षा 5 जुलाई, 2025 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा। दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक कंडक्ट कराया जाएगा। मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहली शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों के लिए समय रिपोर्टिंग सुबह 7 से 8 बजे तक होगा। साथ ही परीक्षार्थियों को महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 8 बजकर 50 मिनट से 9 बजे तक होगा। वहीं, दोपहर की पाली के लिए कैंडिडेट्स को 12 बजकर 30 को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को 2 बजकर 20 मिनट से 2 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा निर्देश पढ़ने का मौका दिया जाएगा। एग्जाम में प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही, एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। 

    यह भी पढ़ेंMP: तैयार रखें डॉक्यूमेंट्स, शुरू होने वाली है एमपी Excise Constable भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें डिटेल