MP: तैयार रखें डॉक्यूमेंट्स, शुरू होने वाली है एमपी Excise Constable भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें डिटेल
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये फीस देनी होगी। वहीं अनूसूचित जाति अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडबलूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 15 फरवरी, 2025 से शुरू होने जा रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार रखें। इससे आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंढल (एमपीईएसबी) की ओर से आबकारी आरक्षक के सीधी एवं बैकलॉग पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया था। इसके मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। कैंडिडेट्स 1 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद, अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका 06 मार्च, 2025 तक दिया जाएगा।
MPESB Excise Constable Exam Date 2025: जुलाई में होगी मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ओर से एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। यह एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अनुसार, सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक होगी। वहीं, दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक। दोनों पालियों के लिए रिपोर्टिंग का समय अलग-अलग है। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट के लिए आवेदकों को सुबह 7 से 8 बजे तक सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। वहीं, दूसरी पाली के लिए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक एंट्री लेनी होगी। कैंडिडेट्स को पंद्रह मिनट परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में उम्मीदवारों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस लाने पर मनाही होगी। साथ ही, प्रवेश पत्र भी ध्यान से सेंटर पर लेकर पहुंचे। बिना हॉल टिकट के एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। बता दें कि, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 248 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
MPESB Excise Constable Bharti: एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन
एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर एक्साइज कॉन्स्टेबल रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।