MDL Recruitment 2024: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द करें अप्लाई
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 16 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से Special Grade (IDA-IX) Skilled Grade-I (IDA-V) एवं Semi-Skilled Gr-I (IDA-II) पदों पर भर्ती की जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की ओर से नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होल्डर है वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर उपलब्ध है।
पात्रता एवं मापदंड
एमडीएल नॉन-एग्जीक्यूटिव के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित ट्रेड/ क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 नवंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां आवेदन की स्टेप्स प्रदान कर रहे हैं।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में ऑनलाइन रिक्रूटमेंट में क्लिक करके नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती सेक्शन में जाना है।
- अब आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन में जाकर अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से फॉर्म को सबमिट करके सुका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 354 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में Special Grade (IDA-IX) पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 22000-83180 रुपये प्रतिमाह, Skilled Grade-I (IDA-V) पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 17000- 64360 रुपये प्रतिमाह एवं Semi-Skilled Gr-I (IDA-II) पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 13200-49910 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।