Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPEB Group 5 Vacancy 2024: एमपीईएसबी ग्रुप-5 भर्ती के लिए आवेदन तिथियों में बदलाव, पदों में भी होगी बढ़ोत्तरी

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 04:57 PM (IST)

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से ग्रुप 5 भर्ती आवेदन तिथियों में बदलाव किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू की जानी थी। लेकिन अब इस भर्ती के पदों में बदलाव कर जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा और साथ ही एप्लीकेशन प्रॉसेस भी शुरू कर दी जाएगी।

    Hero Image
    MPPEB Group 5 Vacancy 2024 की लेटेस्ट अपडेट यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू होनी थी जिसमें अब बदलाव किया गया है। जारी नोटिफिकेश के मुताबिक भर्ती के पदों आदि में बढ़ोत्तरी के साथ जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

    आवेदन शुल्क

    आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी हैं उनके लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये तय की गई है।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करना है।
    • अब आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद उम्मीदवार पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेंगे।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल करकर आवेदन पत्र को पूरा करें।
    • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 881 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से पदानुसार नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स के 55, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 103, प्रयोगशाला तकनीशियन, तकनीशियन, सहायक, लैब तकनीशियन के 323, रेडियोग्राफर, डार्क रूम सहायक, रेडियोग्राफर/रेडियोग्राफिक तकनीशियन के 76, ओटी तकनीशियन के 144, व्यावसायिक चिकित्सक के 5, ऑप्टोमेट्रिस्ट के 11, डेंटल हाइजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन के 11, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन के 3, भाषण चिकित्सक के 4, रेडियोथेरेपी तकनीशियन के 3, एनेस्थीसिया तकनीशियन के 7, ईईजी तकनीशियन के 1, सीएसएसडी तकनीशियन के 6, लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड-2 और डायलिसिस अटेंडेंट के 129 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए 29 नवंबर से फिर शुरू होंगे आवेदन, 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई