Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS LDCE Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 4,000 टीचिंग व अन्य की विभागीय भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 08:03 AM (IST)

    KVS LDCE Recruitment 2022 केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के माध्यम से 4014 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर 2022 तक चलनी है।

    Hero Image
    केवीएस एलडीसीई भर्ती 2022 अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर देखें।

    एजुकेशन डेस्क। KVS LDCE Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में पीजीटी, टीजीटी, आदि पदों की सरकारी नौकरी के इच्छुक लेकिन पहले से कार्य कर रहे शिक्षकों के लिए काम की खबर। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, विभिन्न विषयों के लिए टीजीटी व पीजीटी और हेड मास्टर के पदों पर सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (एलडीसीई) 2022 के माध्यम से भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। संगठन द्वारा बुधवार, 2 नवंबर 2022 को जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी पदों की कुल 4014 रिक्तियों के लिए आवेदन और चयन प्र्रक्रियाओं का आयोजन किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - UP Aided School Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश ऐडेड माध्यमिक स्कूलों में 20,000 स्टाफ की भर्ती

    KVS LDCE Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

    केंद्रीय विद्यालय संगठन की सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (एलडीसीई) 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपने सम्बन्धित डिप्टी कमीश्नर या इन-चार्ज डीसी या असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल या इन-चार्ज प्रिंसिपल को सीबीएसई से प्राप्त होने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेगें। सम्बन्धित अधिकारी उम्मीदवार की आवेदन के विवरणों की जांच और सत्यापन करेंगे। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट-आऊट पर उम्मीदवारों व उनके हेड के हस्ताक्षर भी जमा किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में 10,000 अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शासनादेश जारी

    केवीएस द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह के दौरान ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव होगा। इस लिंक को विभिन्न कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा अपने क्षेत्र के केद्रीय विद्यालयों में प्रसारित किया जाएगा, जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा 23 नवंबर तक जांच, सत्यापन और सीबीएसई को सबमिट किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

    KVS LDCE भर्ती 2022 - 4014 पदों की अधिसूचना लिंक

    यह भी पढ़ें - MP Primary Teacher Recruitment 2022: पीटीईटी सफल उम्मीदवारों को 18527 पदों के लिए आवेदन 17 नवंबर से

    KVS LDCE Recruitment 2022: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

    • टीजीटी - 2154 पद
    • पीजीटी - 1200 पद
    • हेड मास्टर - 237 पद
    • प्रिंसिपल - 278 पद
    • वाइस-प्रिंसिपल - 116 पद
    • फाइनेंस ऑफिसर - 7 पद
    • सेक्शन ऑफिसर - 22 पद

    यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2022: नवंबर में इन 1.7 लाख सरकारी नौकरियों के लिए है आवेदन का मौका, देखें अधिसूचना व आवेदन लिंक