Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: धनबाद में 1478 ग्रामीण व शहरी गृह रक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत धनबाद जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुल 1478 गृह रक्षकों की भर्ती ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: झारखण्ड में 7वीं/10वीं पास नौकरी के इच्छुक या झारखण्ड होम गार्ड भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत धनबाद जिला में गृह रक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। वाहिनी द्वारा जारी विज्ञापन (सं.01/2023-तारीख 27 जनवरी 2023) के अनुसार धनबाद जिले में 638 ग्रामीण गृह रक्षकों और 840 शहरी गृह रक्षकों समेत कुल 1478 गृह रक्षकों की भर्ती की जानी है। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि विज्ञापन के अनुसार, “यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी या आजिवीका का माध्यम नहीं है।” चयनित उम्मीदवारों को जितने दिन आवश्कतानुसार प्रतियुक्ति दी जाएगी, उतने कार्य दिवस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - ITBP Constable Recruitment 2023: शुरू हुई आइटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: धनबाद गृह रक्षकों भर्ती के लिए आवेदन शुरू
ऐसे में झारखण्ड होम गार्ड भर्ती 2023 के अंतर्गत धनबाद के शहरी व ग्रामीण गृह रक्षक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rportalhg.egovdhn.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 21 फरवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 17 मार्च 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
झारखण्ड होम गार्ड भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
झारखण्ड होम गार्ड भर्ती 2023 आवेदन लिंक
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: धनबाद गृह रक्षकों भर्ती के लिए योग्यता
झारखण्ड होम गार्ड भर्ती 2023 के अंतर्गत ग्रामीण गृह रक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को 7वीं और शहरी गृह रक्षक पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 19 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1983 से पहले और 31 दिसंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मापदंडों को भी पूरा करना होगा, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।