Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ITBP Constable Recruitment 2023: शुरू हुई आइटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 11:15 AM (IST)

    ITBP Constable Recruitment 2023 आइटीबीपी में ग्रुप सी के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार 20 फरवरी से श ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    ITBP Constable Recruitment 2023: आइटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। ITBP Constable Recruitment 2023: आइटीबीपी में कॉन्स्टेबल की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपडेट। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) ने ग्रुप सी पदों के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर खेल कोटे के अंतर्गत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 20 फरवरी को शुरू हो गई है और आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2023 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए किए आइटीबीपी द्वारा विज्ञापित कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर संविदा के अंतर्गत भर्ती की जानी है।

    ITBP Constable Recruitment 2023: आइटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

    ऐसे में आइटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। आवेदन के दौरान अनारक्षित वर्गों के साथ-साथ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

    ITBP Constable Recruitment 2023: आइटीबीपी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    आइटीबीपी में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 21 मार्च 2023 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।