Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOCL Apprentice Recruitment 2025: आईओसीएल में ट्रेड, ग्रेजुएट एवं टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर जॉब पाने का मौका, चेक करें डिटेल

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:06 PM (IST)

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से ट्रेड ग्रेजुएट एवं टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 मार्च 2025 तय की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें।

    Hero Image
    IOCL Apprentice Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है। आईओसीएल की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथि के अंदर भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है अप्रेंटिसशिप भर्ती में भाग

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने 10+2 के साथ ITI / NCVT सर्टिफिकेट/ संबंधित ब्रांच में 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ आर्ट्स साइंस कॉमर्स में स्नातक/ 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही 28 फरवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

    इस भर्ती में आवेदन के समय अभ्यर्थियों को कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिसकी जानकारी आईओसीएल की ओर से पहले ही साझा कर दी गई है। आवश्यक डॉक्युमेंट निम्नलिखित हैं-

    1. डेट ऑफ बर्थ के रूप में संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं कक्षा/ एसएसएलसी/ मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र और मार्कशीट।
    2. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट और प्रमाणपत्र/ डिग्री या अनंतिम प्रमाणपत्र/ डिग्री-आईटीआई/ इंजीनियरिंग/ एचएससी/ स्नातक में डिप्लोमा (जैसा लागू हो)
    3. सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए उनके संस्थान या विश्वविद्यालय द्वारा जारी रूपांतरण सूत्र।
    4. निर्धारित केंद्रीय प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    5. जाति वैधता प्रमाण पत्र (केवल महाराष्ट्र राज्य के लिए लागू)
    6. पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    7. नवीनतम ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    8. पैन कार्ड/ आधार कार्ड
    9. हालिया रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
    10. नीली स्याही में हस्ताक्षर।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करियर में अप्रेंटिसशिप लिंक पर क्लिक करें। अब भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

    यह भी पढ़ें- BSSC Recruitment 2025: बिहार में सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 1 अप्रैल से होंगे स्टार्ट