Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC Recruitment 2025: बिहार में सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 1 अप्रैल से होंगे स्टार्ट

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 10:00 PM (IST)

    बिहार में सब-स्टैटिकल ऑफिसर/ ब्लॉक स्टैटिकल ऑफिसर के 682 पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी अर्थशास्त्र गणित सांख्यिकी विषय में से किसी एक में स्नातक उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे।

    Hero Image
    BSSC Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से राज्य में अवर सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक SSC SSO/ BSO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रॉसेस 1 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 19 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी इन्हीं तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    अवर सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/ गणित/ सांख्यिकी विषय में से किसी एक में स्नातक उत्तीर्ण किया हो। पासकोर्स के रूप में इन विषयों से स्नातक की डिग्री या पूरक विषय (subsidiary) के साथ स्नातक में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी इस पद के लिए आवेदन के लिए पात्र हैं।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, ओबीसी (महिला एवं पुरुष), अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष, एससी/ एसटी (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष तय की गई है। सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में कोटिवार 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

    BSSC SSO/ BSO Recruitment 2025 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in जाकर फॉर्म भर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें।

    सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों और बिहार राज्य के सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 540 रुपये जमा करना होगा। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए), सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान) और सभी श्रेणी की महिलाओं (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी) के लिए शुल्क 135 रुपये तय किया गया है।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट के लिए अधिमानता 75 अंक के लिए है। संविदा के आधार पर कार्य करने के को लेकर 25 प्रतिशत अंकों की अधिमानता दी जाएगी। (प्रति कार्यरत वर्ष के लिए 5 अंक जिसकी अधिकतम सीमा 25 अंक की होगी।

    यह भी पढ़ें- Government Job Vacancy: रेलवे, बैंक, यूपीएससी, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका