Move to Jagran APP

Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर 5,000+ नौकरियां आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, BSF, CISF, CFPF, ITBP व SSB में

Independence Day 2022 आजादी के अमृत महोत्सव के बीच युवा रक्षा सेनाओं (थल सेना नौसेना और वायु सेना) के साथ-साथ अर्ध-सैनिक बलों (अतिरिक्त BSF CISF CFPF ITBP और SSB) में निकली 5000 से अधिक सरकारी नौकरियों आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 11:17 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 11:32 AM (IST)
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर 5,000+ नौकरियां आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, BSF, CISF, CFPF, ITBP व SSB में
स्वतंत्रता दिवस 2022: 5,000+ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन अगस्त-सितंबर में।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Independence Day 2022: आज, 15 अगस्त 2022 को हर भारतवासी आजादी की 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज पराधीनता से मुक्ति दिलाने वाले वीरों के साथ-साथ देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों को याद किया जा रहा है। रक्षा सेनाओं और विभिन्न अर्ध-सैनिक बलों में करियर बनाकर युवा बेहतरीन व उच्च श्रेणी की जीवन शैली के साथ-साथ देश सेवा का अवसर पा सकते हैं। तो आइए देशभक्ति से भरे इस मौके पर हम आपको रक्षा सेनाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) के साथ-साथ अर्ध-सैनिक बलों में निकली 5,000 से अधिक सरकारी नौकरियों के बारे में बताते हैं जिनके लिए आप अगस्त-सितंबर 2022 के दौरान आवेदन कर सकते हैं और देश सेवा का गौरव प्राप्त कर सकते हैं। रक्षा सेनाओं के अतिरिक्त BSF, CISF, CFPF, ITBP और SSB में भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं और आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

loksabha election banner

Indian Army Recruitment 2022: थल सेना के तकनीकी कोर में 189 पदों की भर्ती

भारतीय थल सेना ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (ओटीए), चेन्नई में अप्रैल 2023 में शुरू होने वाले 60वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी-टेक्निकल) मेन कोर्स और 31वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी-टेक्निकल) वूमेन कोर्स के लिए कुल 189 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन 26 जुलाई 2022 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन आखिरी तारीख 24 अगस्त 2022 (दोपहर 3 बजे) है। भर्ती अधिसूचना और ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म इस लिंक से देखें

यह भी पढ़ें - Independence Day 2022: जानें कैसे महिलाएं बन सकती हैं वायु सेना में फाइटर पायलट, भारत में है सबसे अधिक महिला पायलट

Indian Army Recruitment 2022: थल सेना अग्निवीर (पुरुष, महिला) भर्ती रैली अगस्त से दिसंबर तक

भारतीय थल सेना ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर (पुरुष, महिला) भर्ती के लिए रैली का आयोजन अगस्त से दिसंबर 2022 तक विभिन्न तारीखों पर देश के अलग-अलग भर्ती कार्यालयों (एआरओ) के माध्यम किया जाना है। ये रैलियां अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, गया, दानापुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, भोपाल, ग्वालियर, आगरा, मेरठ, बरेली और जबलपुर में स्थित सेना भर्ती कार्यालयों के माध्यम से आयोजित होनी हैं। इन रैलियों के लिए उम्मीदवारों को पहले भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना होगा और साथ ही भर्ती अधिसूचना भी देख सकेंगे। सेना भर्ती पोर्टल पर रैली अधिसूचना व रजिस्ट्रेशन लिंक

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में 113 ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन 6 सितंबर तक

भारतीय नौसेना ने ग्रुप सी पदों के अंतर्गत 113 ट्रेड्समैन मेट की भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से 6 अगस्त 2022 से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आखिरी तारीख 6 सितंबर 2022 (शाम 5 बजे तक) है और उम्मीदवार अंडमान और निकोबार प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.andaman.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकत है। भर्ती अधिसूचना, ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म इस लिंक से देखें

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में 50 एग्जीक्यूटिव (आइटी) की भर्ती, आवेदन 15 अगस्त तक

भारतीय नौसेना द्वारा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच में 50 एग्जीक्यूटिव (आइटी) की भर्ती के लिए 5 अगस्त से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 15 अगस्त 2022 है। उम्मीदवार नौसेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचना लिंक और ऑनलाइन आवेदन लिंक

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में बीटेक कैडेट इंट्री भर्ती, आवेदन 28 अगस्त तक

भारतीय नौसेना में बीटेक कैडेट इंट्री स्कीम के अंतर्गत कुल 36 पदों के लिए आवेदन 18 अगस्त से 28 अगस्त 2022 के बीच आमंत्रित किए जाने हैं। उम्मीदवार ने के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर पाएंगे। भर्ती अधिसूचना लिंक और ऑनलाइन आवेदन लिंक

Indian Air Force Recruitment 2022: वायु सेना 152 अप्रेंटिस भर्ती, आवेदन 15 अगस्त तक

भारतीय वायु सेना द्वारा चंडीगढ़ स्थित स्टेशन में 152 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की आज, 15 अगस्त 2022 आखिरी तारीख है। भर्ती अधिसूचना लिंक और ऑनलाइन आवेदन लिंक

SSC CPO 2022: केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों और दिल्ली पुलिस में 4300 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन 30 अगस्त तक

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (BSF, CISF, CFPF, ITBP,SSB) और दिल्ली पुलिस में 4300 सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा 10 अगस्त से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2022 है। भर्ती अधिसूचना लिक, ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं।

ICG Recruitment 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड में 71 पदों की भर्ती, आवेदन 7 सितंबर तक

भारतीय तटरक्षक द्वारा जनरल ड्यूटी, कॉमर्शियल पायलट, टेक्निकल मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स और लॉ इंट्री के अंतर्गत कुल 71 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindiancoastguard.gov.in पर 17 अगस्त से 7 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। आइसीजी भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक

ITBP Constable Recruitment 2022: आइटीबीपी में 113 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 19 अगस्त से,

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) में 56 कॉन्स्टेबल (कारपेंटर), कॉन्स्टेबल (मेसन) के 31 पदों और कॉन्स्टेबल (प्लंबर) के के 21 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी और आखिरी तारीख 17 सितंबर 2022 है। भर्ती अधिसूचना लिंक और ऑनलाइन आवेदन लिंक

ITBP AC Recruitment 2022: आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन 9 सितंबर तक

भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर (ओवरसीयर) द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट (ट्रांसपोर्ट) के पदों पर पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए 11 अगस्त से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। की उम्मीदवार भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर 9 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचना लिंक और ऑनलाइन आवेदन लिंक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.