FCI Recruitment: भारतीय खाद्य निगम में 5000+ सरकारी नौकरियों का विज्ञापन जारी, नॉर्थ जोन में सबसे अधिक वेकेंसी
FCI Category 3 Recruitment 2022 देश भर में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के पांचों जोन में कटेगरी 3 के 5000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होनी है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। FCI Category 3 Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) ने नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और नॉर्थ ईस्ट जोन में कटेगरी 3 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से शुरू किए जाने की आधिकारिक जानकारी पहले ही साझा की है। इस कड़ी में, निगम ने सभी 5 जोन में कटेगरी 3 के पदों की 5000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन, एजुकेशन वेबसाइट जागरणजोश डॉट कॉम के अनुसार, जारी कर दिया है। इसके साथ ही, एफसीआइ ने इन जोन में कटेगरी 3 के पदों के विवरण और उनके लिए घोषित रिक्तियों की संख्या का ब्रेक-अप भी विज्ञापन में जारी कर दिया है। विज्ञापन के मुताबिक, सबसे अधिक 2388 रिक्तियां नॉर्थ जोन में विज्ञापित की गई हैं।
यह भी पढ़ें - BTSC Recruitment 2022: बिहार में 12,847 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, इस लिंक से करें अप्लाई
एफसीआइ कटेगरी 3 भर्ती 2022 विज्ञापन (सं.01/2022) के अनुसार, साउथ जोन में विभिन्न पदों की 989 रिक्तियां, ईस्ट जोन में 768 रिक्तियां, वेस्ट जोन में 713 रिक्तियां और नॉर्थ ईस्ट जोन में 185 रिक्तियों समेत कुल 5043 रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों के चयन हेतु आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। जिन पदों के लिए रिक्तियां निकली गई हैं; उनमें टेक्निकल, एकाउंट्स, जनरल, डिपो, सिविल, हिंदी में एजी-3, जेई (सिविल, ईएमई), स्टेनो, आदि शामिल हैं।
इस लिंक से देखें एफसीआइ कटेगरी 3 भर्ती 2022 विज्ञापन
यह भी पढ़ें - FCI Recruitment 2022: फूड कॉर्पोरेशन में 113 मैनेजर पदों के लिए शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
FCI Recruitment: 5000+ कटेगरी 3 पदों के लिए आवेदन 6 सितंबर से
एफसीआइ में कटेगरी 3 के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitmentfci.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।