Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTSC Recruitment 2022: बिहार में 12,847 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, इस लिंक से करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 08:26 AM (IST)

    BTSC Recruitment 2022 बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर महत्वपूर्ण अलर्ट ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए जो कि स्वास्थ्य विभाग में भर्ती चाहते हैं। बिहार तकनीकी सेवा आयोग महिला स्वास्थ्यकर्ता (एएनएम) और अन्य पदों की कुल 12847 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन आज समाप्त हो जाएगा।

    Hero Image
    बीटीएससी भर्ती 2022 में 12 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BTSC Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक या स्वास्थ्य विभाग भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बिहार राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत महिला स्वास्थ्यकर्ता (एएनएम), ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, एक्सरे टेक्निशियन और ईसीजी टेक्निशियन के कुल 12,847 पदों पर भर्ती के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि वीरवार, 1 सितंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आखिरी क्षणों की इंतजार किए बिना तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Top 8 Government Jobs: इन सरकारी नौकरियों के लिए सितंबर में करें आवेदन; UPSC, SSC, DRDO, FCI, SBI व अन्य

    यह भी पढ़ें - FCI Recruitment: भारतीय खाद्य निगम में 5000+ सरकारी नौकरियों का विज्ञापन जारी, नॉर्थ जोन में सबसे अधिक वेकेंसी

    BTSC Recruitment 2022: बिहार बीटीएससी भर्ती आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

    बिहार तकनीकी सेवा आयोग राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए विज्ञापित पदों की घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, pariksha.nic.in पर उपलब्ध कराए पदों के अनुसार अलग-अलग लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये है। राज्य के बाहर के सभी कटेगरी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये है।

    बीटीएससी FHW (ANM) और अन्य भर्ती 2022 अधिसूचना डाउनलोड और आवेदन लिंक

    BTSC Recruitment 2022: बीटीएससी बिहार भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    बीटीएससी महिला स्वास्थ्यकर्ता (एएनएम) भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से एएनएम ट्रेनिंग कोर्स का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए और बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना से निबंधित होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के साथ-साथ अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता मानदंड के लिए सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना इस लिंक से देखें।

    यह भी पढ़ें - SBI Recruitment: स्टेट बैंक ने निकाली 709 पदों की भर्ती; वेल्थ मैनेजमेंट, डाटा साइंस और आइटी में सरकारी नौकरी