एजुकेशन डेस्क। BPSC 68th Prelims Notification 2022: भले ही बिहार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों का इंतजार समाप्त हो गया है, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना, जैसा की जा रही थी, अभी जारी नहीं किया गया है। बीपीएससी द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक बीपीएससी 67वें प्रिलिम्स रिजल्ट की घोषणा 14 नवंबर को की जानी थी, लेकिन आयोग ने तिथि आगे बढ़ाते हुए 2-3 दिनों में नतीजे घोषित किए जाने की जानकारी दी थी। इस क्रम में, बीपीएससी के संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना भी नतीजों के साथ ही जारी कर सकता है, लेकिन अधिसूचना फिलहाल जारी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें - BPSC Result & Notification 2022: बीपीएससी 67वीं पीटी का रिजल्‍ट और 68वीं का नोटिफिकेशन एक साथ, लेटेस्‍ट अपडेट

BPSC 68th Prelims Notification: 280 पदों के लिए हो सकती है इस बार की राज्य सेवा परीक्षा

इसके साथ ही, आयोग के अधिकारियों से पूर्व में मिली जानकारियों के मुताबिक बीपीएससी को इस बार की राज्य सिविल सेवा परीक्षा से 280 पदों को भरे जाने के लिए अधिचायन प्राप्त हुआ है। संभावित पदों के अनुसार रिक्तियों के विवरण निम्नलिखित हैं:-

  • पुलिस उपाधीक्षक - 8 पद
  • कामर्शियल टैक्स अधिकारी - 7 पद
  • सहायक निर्वाचन अधिकारी - 8 पद
  • प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी - 40 पद
  • आरडीओ - 7 पद
  • उत्पाद अधिकारी (उत्पाद विभाग) - 20 पद
  • प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी - 60 पद
  • प्रखंड राजस्व अधिकारी - 39 पद

हालांकि, विभागों और पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या की अधिक जानकारी बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा अधिसूचना से ले सकेंगे।

BPSC 68th Prelims Notification: प्रारंभिक परीक्षा जनवरी और मेन एग्जाम अप्रैल में संभावित

इसके साथ ही, बिहार राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 के दौरान और इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किए जाने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें - नई गाइडलाइन में फंसा बीपीएससी 68वीं का विज्ञापन, परीक्षा के लिए किए जा रहे हैं कई बदलाव

Edited By: Rishi Sonwal