Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Health Deptt Recruitment: बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1290 पदों की भर्ती, आवेदन का आज है अंतिम दिन

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 07:36 AM (IST)

    Bihar Health Department Recruitment 2023 बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1290 पदों पर भर्ती के लिए 20 फरवरी से शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया आज यानि सोमवार 6 मार्च 2023 की रात 11.59 बजे समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar Health Department Recruitment 2023: बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, state.bihar.gov.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। Bihar Health Department Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक या बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों से उत्तीर्ण एमबीबीएस उम्मीदवारों की सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (जीएमओ) के तौर पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। विभाग द्वारा पदों जीएमओ पदों की कुल 1290 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि सोमवार, 6 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, आधिकारिक वेबसाइट, state.bihar.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - PHC Recruitment 2023: आज है पटना उच्च न्यायालय में 550 सहायक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

    बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 आवेदन लिंक

    बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (जीएमओ) की संविदा भर्ती के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। साथ ही, उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन आज रात 11.59 बजे तक सबमिट कर सकेंगे। बता दें कि विभाग ने जीएमओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 को शुरू की गई थी, जबकि इस भर्ती के लिए अधिसूचना विभाग ने 16/17 फरवरी 2023 को जारी की थी।

    Bihar Health Deptt Recruitment: बिहार स्वास्थ्य विभाग जीएमओ भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    आवेदन से पहले उम्मीदवारों बिहार स्वास्थ्य विभाग सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही अनिवार्य इंटर्नशिप भी पूरी किया होना चाहिए। विभाग ने इस भर्त के लिए आयु सीमा का जानकारी अपनी अधिसूचना में नहीं दी है।

    बता दें कि बिहार स्वास्थ्य विभाग जीएमओ भर्ती के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 65 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा।